साउथ की 5 बड़ी फिल्मों के सीक्वल आने वाले हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
इन पांचों फिल्मों के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था और शानदार कमाई की थी.
जूनियर एनटीआर की देवरा का पार्ट 2 जल्द ही आने वाला है, रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पहले पार्ट ने दुनियाभर में 344 करोड़ कमाए थे.
प्रभास की फिल्म कल्कि का दूसरा पार्ट भी जल्द आएगा. इसके पहले पार्ट ने दुनियाभर में 1042.25 करोड़ कमाए थे.
प्रभास की सालार का भी दूसरा पार्ट 2026 में आएगा. पहले पार्ट ने दुनियाभर भर में 617.75 करोड़ कमाए थे.
पुष्पा के तीसरे पार्ट भी काम किया जा रहा है, इसके दूसरे पार्ट ने दुनियाभर भर में 1742.1 करोड़ कमाए थे.
जय हनुमान के दूसरे पार्ट में कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी नज़र आएंगे. पहले पार्ट ने दुनियाभर में 295 करोड़ कमाए थे
Download App