बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने अपने इस शानदार सफर की झलकियां सोशल मीडिया पर साझा कीं.
Credit : Ananya Pandey/Instagram
अनन्या ने इंस्टाग्राम पर मालदीव के मनमोहक नजारों, समुद्री जीवों और अपनी मस्ती भरी गतिविधियों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिन्हें देखकर उनके फैंस भी उत्साहित हो रहे हैं.
Credit : Ananya Pandey/Instagram
तस्वीरों में अनन्या मालदीव के नीले समुद्र, सफेद रेत और हरे-भरे नजारों के बीच मजे करती नजर आ रही हैं.
Credit : Ananya Pandey/Instagram
पहली तस्वीर में वह बीच पर पोज देती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही एक और बीच की तस्वीर है. एक तस्वीर में वह समुद्री कछुओं के साथ तैरती दिख रही हैं,
Credit : Ananya Pandey/Instagram
दूसरी तस्वीर में सूर्यास्त की सुनहरी किरणों के बीच उनकी मुस्कान देखते ही बनती है.
Credit : Ananya Pandey/Instagram
एक वीडियो में अनन्या डीप-सी डाइविंग करते हुए दिख रही हैं.
Credit : Ananya Pandey/Instagram
इसी के साथ ही अभिनेत्री ने उस खूबसूरत रिसॉर्ट की झलक भी शेयर की जहां वो मालदीव में ठहरी थीं.
Credit : Ananya Pandey/Instagram
उनकी इस छुट्टी में सब कुछ शामिल था जंगल की सैर, डीप सी डाइविंग, शानदार खाना, रिलैक्सिंग मसाज, कैंडललाइट डिनर और पूल में ब्रेकफास्ट.
Credit : Ananya Pandey/Instagram
अनन्या पांडे जल्द ही लक्ष्य लालवानी के साथ फिल्म 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगी, यह एक लव स्टोरी फिल्म है, जिसका निर्देशन विवेक सोनी ने किया है.
Credit : Ananya Pandey/Instagram
साथ ही, वो कार्तिक के साथ 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
Download App