रणवीर सिंह ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
Credit : Ranveer/Instagram
हालांकि बीते कुछ सालों से एक्टर की फिल्में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं.
Credit : Ranveer/Instagram
वहीं जल्द ही रणवीर सिंह की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, चलिए दिखाते हैं लिस्ट
Credit : Ranveer/Instagram
फिल्म धुरंधर में रणवीर ख़तरनाक किरदार में दिखेंगे, आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
Credit : Ranveer/Instagram
रणवीर जल्द ही डॉन 3 की शूटिंग शुरु करने वाले हैं, इस फिल्म को फरहान अख़्तर बना रहे हैं.
Credit : Ranveer/Instagram
कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह जल्द Jai Mehta की जॉम्बी फिल्म में भी दिखने वाले हैं. जो 2026 के दूसरे क्वार्टर में फ्लोर पर जा सकती है.
Credit : Ranveer Singh/Instagram
इसके अलावा रणवीर, दिशेन विजान के साथ एक टाइम ट्रैवल फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसे Amit Ravindranath Sharma डायरेक्ट करेंगे.
Credit : Ranveer Singh/Instagram
इतना ही नहीं रणवीर सिंह का नाम शक्तिमान से भी जोड़ा रहा है, फ़िलहाल अभी कुछ फ़ाइनल नहीं हुआ है.
Credit : Ranveer Singh/Instagram
रणवीर सिंह का नाम मिस्टर इंडिया पार्ट 2 के लिए भी सामने आ रहा है, खबरें हैं इस को बड़े लवल पर बनाया जाएगा.
Credit : Ranveer Singh/Instagram
साउथ के जाने माने डायरेक्टर शंकर की बिग बजट फिल्म में रणवीर सिंह की एंट्री हो गई है.
Credit : Ranveer Singh/Instagram
दिशा पाटनी ने इन 7 फिल्मों को रिजेक्ट कर बड़ी गलती कर दी, नंबर 2 वाली ने तोड़े थे सारे रिकॉर्ड!
बॉलीवुड के नए पेरेंट्स : नन्हे मेहमान के साथ स्टार कपल्स की खूबसूरत मोमेंट्स
प्रियंका चोपड़ा की 6 नई फिल्मों से हिलेगा बॉक्स ऑफ़िस, नंबर 3 वाली का सबको इंतजार
सारा अली खान ने इन 5 फिल्मों को रिजेक्ट कर बड़ी गलती कर दी, नंबर 1 वाली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड!
Download App