कथा- प्राचीन समय में अलकापुरी नगर में राजा कुबेर के महल में हेम नामक एक माली रहता था. उसका काम भगवान शिव की पूजा के लिए मानसरोवर से फूल लाना था. एक दिन, अपनी पत्नी के साथ समय बिताने के कारण वह देर से फूल लेकर दरबार में पहुंचा. इससे क्रोधित होकर राजा कुबेर ने उसे कोढ़ रोग का श्राप दे दिया…