राम मंदिर परिसर की पहली मंजिल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा भव्य और दिव्य तरीके से हो चुकी है.
Credit : X/@DDNewslive
राम दरबार के साथ 7 अन्य मंदिरों की भी प्राण प्रतिष्ठा बड़ी ही धूम-धाम के साथ हुई.
इनमें राम दरबार, शिव, शेषावतार, मां अन्नापूर्णा, मां दुर्गा, भगवान सूर्य देव, गणेश जी और बजरंगबली समेत 8 देवी-देवताओं के मंदिरों शामिल हैं.
प्रथम तल का निर्माण पूरा होने के बाद इसमें राम दरबार स्थापित किया गया है और इसकी आज प्राण प्रतिष्ठा कराई गई है.
आज राम मंदिर में 21 मूर्तियां स्थापित की गईं. इसके साथ ही ईशान कोण में शिवलिंग, अग्निकोण श्में रीगणेश, दक्षिण मध्य में महाबली हनुमान और नैऋत्य कोण में सूर्य देव की प्राण प्रतिष्ठा की गई.
इसके अलावा वायव्य कोण में मां भगवती, उत्तर मध्य में मां अन्नपूर्णा, मुख्य मंदिर प्रथम तल में श्रीराम दरबार, दक्षिण पश्चिम में परकोटा शेषावतार मंदिरों की भी प्राण प्रतिष्ठा हुई.
Download App