कम लागत में बड़ा मुनाफा! चश्मे की दुकान खोलिए और कमाइए लाखों, जानिए कैसे शुरू करें ये बिजनेस
क्यों है ये बिजनेस फायदेमंद? हर उम्र के लोग पहनते हैं चश्मा, डिमांड पूरे साल बनी रहती है. कम स्पेस में भी शुरू किया जा सकता है.
कितनी होगी शुरुआती लागत? ₹1.5 से ₹3 लाख तक का इन्वेस्टमेंट. शॉप रेंट, स्टॉक और फर्नीचर शामिल. लोकेशन के हिसाब से खर्च बदलता है.
कौन-कौन सी चीज़ें चाहिए? चश्मे के फ्रेम और लेंस का स्टॉक. ऑप्टिकल मीटर और बेसिक मशीनें, बिलिंग और डिस्प्ले का सही सेटअप.
क्या ऑप्टिशियन डिग्री ज़रूरी है? अगर खुद आंखों की जांच करना चाहते हैं. तो डिप्लोमा या डिग्री जरूरी है. वरना एक प्रोफेशनल ऑप्टिशियन रख सकते हैं
कितनी हो सकती है कमाई? एक फ्रेम पर 30-50% तक मार्जिन. महीने की आमदनी ₹50,000 से ₹2 लाख तक. त्योहारों और स्कूल सीज़न में ज़्यादा बिक्री.
ग्राहकों को कैसे लाएं? बैनर, लोकल पेपर और सोशल मीडिया से प्रचार. डॉक्टर्स से टाई-अप करें. फ्री आंख जांच जैसी स्कीम चला सकते हैं
एक्सपर्ट की सलाह बिजनेस छोटा हो लेकिन पेशेवर हो. ग्राहकों का भरोसा बनाए रखें. सर्विस और क्वालिटी से ही मिलेगी सफलता.
क्या आप भी ये बिजनेस शुरु करना चाहते हैं? कॉमेंट में बताएं और दूसरों से शेयर करें. ऐसी और गाइड्स के लिए फॉलो ज़रूर करें!
Download App