रक्षाबंधन के खास मौके पर अपनी बहन का भविष्य करें सुरक्षित. आशीर्वाद के साथ दें उसके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी. जानिए कैसे करें सही निवेश.
लगातार निवेश करें और लंबे समय तक मार्केट में बने रहें. मार्केट उतार-चढ़ाव में घबराना नहीं चाहिए, वरना अच्छे मौके छूट सकते हैं. सही स्ट्रैटेजी ही असली वेल्थ की कुंजी है.
मिडकैप और स्मॉलकैप में खास इंडस्ट्रीज़ होती हैं, जबकि लार्जकैप फंड्स में बेहतर लिक्विडिटी होती है, जो मंदी में नुकसान कम करती है.
फंड चुनना मुश्किल हो तो फ्लेक्सीकैप और मल्टीकैप फंड्स बेहतर हैं, ये खुद ही मार्केट कैप में संतुलन बना लेते हैं.
सेक्टर और थीमैटिक फंड्स पोर्टफोलियो में यूनिकनेस लाते हैं. ये उन सेक्टर्स में निवेश कराते हैं जहां डाइवर्सिफाइड फंड्स की पहुंच कम होती है. 2-3 अच्छे फंड्स चुनकर मीडियम और लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
इंडेक्स (पैसिव) और एक्टिव फंड्स का कॉम्बिनेशन पोर्टफोलियो को संतुलित करता है. एक्टिव में मैनेजर स्टॉक्स चुनते हैं, जबकि पैसिव इंडेक्स को फॉलो करता है.
बैलेंस्ड एडवांटेज और मल्टी एसेट फंड्स मार्केट उतार-चढ़ाव में मददगार होते हैं, क्योंकि ये सही समय पर इक्विटी और डेट का संतुलन बदलते हैं.
मॉमेंटम और क्वालिटी फैक्टर फंड्स लंबे समय में इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करते हैं. पोर्टफोलियो में गोल्ड और सिल्वर ETF भी जोड़ें.