ट्रैवल में टेंशन नहीं, एक्साइटमेंट होनी चाहिए! इन स्मार्ट ट्रैवल हैक्स से सब कुछ रहेगा कंट्रोल में अब सफर होगा मस्त और बिंदास!
पैकिंग हैक : रोल करके पैक करें कपड़े, नहीं होंगे सिलवटें. स्पेस भी बचेगा और बैग हल्का रहेगा. प्लास्टिक पाउच में टॉयलेटरीज़ रखें – लीक से बचाव.
फ्लाइट/ट्रेन ट्रैवल टिप : ई-टिकट और डॉक्युमेंट्स का स्कैन Google Drive में रखें. बोर्डिंग से पहले खाली बोतल साथ रखें, एयरपोर्ट पर भर लें. Noise-cancelling ईयरफोन रखें – सफर में सुकून मिलेगा.
होटल/ठहराव टिप : ऑनलाइन बुकिंग से पहले Google Reviews ज़रूर पढ़ें. Late check-in की पुष्टि पहले ही कर लें. पावर बैंक और मल्टीपिन चार्जर साथ रखें.
सेफ्टी हैक्स : पैसे और कार्ड अलग-अलग पॉकेट में रखें. लोकल इमरजेंसी नंबर सेव करें फोन में. अनजान जगह पर लोकेशन शेयर करना न भूलें.
बेसिक दवाएं और सेनिटाइज़र हमेशा रखें : बदलते मौसम और खाने-पीने की चीज़ें बीमार कर सकती हैं. ज़रूरी दवाएं, बैंडेज, और हैंड सैनिटाइज़र काम आएंगे.
ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड कर लें : Google Maps का ऑफलाइन वर्ज़न डाउनलोड कर लें – नेटवर्क न होने पर भी आप रास्ता ढूंढ पाएंगे.
अब आपकी अगली ट्रिप होगी टेंशन-फ्री और यादगार! इन ट्रैवल हैक्स को ज़रूर आज़माएं और सफर का मज़ा लें.