नवरात्रि पर गाड़ी खरीदने का सुनहरा मौका - 22 सितंबर 2025 से नई GST स्लैब लागू हो गई है. इसके चलते भारत में कारों की कीमतों में बड़ी कटौती देखने को मिली है.
Credit : Source: Motors Site
Maruti S-Presso बनी देश की सबसे सस्ती कार - अब Alto K10 नहीं, S-Presso सबसे सस्ती कार बन गई है. इसकी कीमत घटकर सिर्फ ₹3.49 लाख से शुरू हो रही है.
Credit : Source: Motors Site
S-Presso पर हुआ 76,600 रुपये का फायदा - पहले इसकी कीमत ₹4.26 लाख थी, अब ₹3.49 लाख हो गई है. लगभग 18% की कटौती ने इसे बजट सेगमेंट की स्टार बना दिया है.
Credit : Source: Motors
Maruti Alto K10 अब दूसरे नंबर पर - पहले सबसे सस्ती कार Alto K10 थी. अब इसकी कीमत ₹4.23 लाख से घटकर ₹3.69 लाख हो गई है.
Credit : Source: Maruti
Alto K10 पर 53,100 रुपये की बचत - यह अब भी भरोसेमंद माइलेज और किफायती चलाने वाली कार बनी हुई है.
Credit : Source: Maruti
Renault Kwid, SUV जैसा लुक, कीमत में कटौती - Kwid की कीमत ₹4.69 लाख से घटकर ₹4.29 लाख हो गई है.
Credit : Source: Renault
Kwid बनी स्टाइल और बजट का सही कॉम्बो - SUV लुक, दमदार स्टाइल और अब कम कीमत.Kwid एंट्री लेवल सेगमेंट में बेस्ट ऑप्शन बन गई है.
Credit : Source: Kwid Site
Tata Tiago बिल्ड क्वालिटी के साथ अब सस्ती भी - Tiago की शुरुआती कीमत ₹4.99 लाख से घटकर ₹4.57 लाख हो गई है. ग्राहकों को मिल रहा है ₹42,500 का सीधा फायदा.
Credit : Source: Tiago
Maruti Celerio – सबसे ज्यादा कीमत में कटौती -Celerio की कीमत ₹5.64 लाख से घटकर ₹4.69 लाख हो गई है, इसमें मिल रही है ₹94,100 रुपये की सबसे बड़ी बचत.
Credit : source; Maruti Celerio
Celerio अब और भी किफायती बन गई -लगभग 17% की कीमत कटौती के साथ Celerio अब ज्यादा अफोर्डेबल है. फीचर्स और माइलेज के लिहाज से शानदार विकल्प.
Credit : Source: Celerio
5 लाख से कम में मिल रही हैं ये टॉप 5 कारें - अब S-Presso, Alto K10, Kwid, Tiago और Celerio ₹5 लाख से कम में. बजट कार खरीदने वालों के लिए ये गोल्डन चांस है.
Credit : Source: Alto K10
नई GST स्लैब का सीधा फायदा ग्राहकों को - GST रिफॉर्म के बाद कारों की कीमत में औसतन 15-18% तक की कमी आई है.यह बदलाव पहली बार खरीदारों के लिए वरदान साबित हो रहा है.
Credit : Source: Renault
नई कार खरीदने का यही है सही समय -अगर आप एक बजट कार लेने की सोच रहे हैं, देर न करें.नवरात्रि और फेस्टिव सीजन में मिल सकती हैं और भी डील्स