आ गई दुनिया की अनोखी SUV! Yangwang U8 अब पानी में भी तैरेगी.
चीन की लग्ज़री ब्रांड BYD का कमाल, SUV बनी चर्चा का विषय.
इलेक्ट्रिक मोटर्स + 2.0L पेट्रोल इंजन, 1,200 hp की जबरदस्त ताकत.
49 kWh बैटरी और 1000 किमी रेंज, सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड में 180 किमी तक चलेगी.
Emergency Mode में कर सकती है कमाल, 30 मिनट तक पानी में फ्लोट कर सकती है.
फ्लोट मोड में SUV चल सकती है, 3 किमी/घंटा की स्पीड से पानी पर.
0 से 100 किमी/घंटा सिर्फ 3.6 सेकंड, इतनी तेज SUV पहले कभी नहीं.
ऑफ-रोड मास्टर एडिशन में मिलेगा, स्नॉर्कल, रूफ रैक और साइड लैडर.
हाई-टेक केबिन, कई स्क्रीन, LiDAR और एडवांस ड्राइविंग फीचर्स.
Yangwang U8 अभी सिर्फ चीन में लॉन्च, भारत मे आने का इंतज़ार बाकी है.
Download App