फॉग से परेशान - 
सर्दियों और बारिश में कार चलाते समय विंडशील्ड पर फॉग जमना आम है.
यह विजिबिलिटी कम करता है और ड्राइविंग को खतरनाक बना देता है.
Credit : Pexels
AC की ठंडी हवा
- धुंध दिखते ही AC ऑन करें और तापमान कम रखें.
फैन स्पीड हाई और एयरफ्लो सीधे शीशे की ओर रखें
Credit : Pexels
रीसर्कुलेशन मोड बंद रखें
- यदि रीसर्कुलेशन ऑन होगा, तो नमी बाहर नहीं जाएगी.
इससे शीशा बार-बार धुंधला हो सकता है.
Credit : Pexels
डीफ्रॉस्टर और हीटर
- ठंड में फ्रंट डीफ्रॉस्टर ऑन करें और हीटर हाई रखें.
एयरफ्लो फ्रेश एयर मोड में रखें, 1–2 मिनट में शीशा साफ.
Credit : Pexels
रियर विंडो भी साफ रखें- 
रियर डीफ्रॉस्टर ऑन करें.
पीछे की विंडो भी फॉग-फ्री रहेगी.
Credit : Pexels
देसी जुगाड़
- शेविंग फोम या कच्चा आलू फॉग हटाने में मदद करता है.
शीशे पर पतली परत बन जाती है, नमी जमती नहीं.
Credit : PEXELS
नमी सोखने वाले उपाय
- सिलिका जेल, कैट लिटर या डीह्यूमिडिफायर रखें.
ये हवा की नमी सोख लेते हैं और फॉग बनने से रोकते हैं.
Credit : Pexels
रात में पार्किंग ट्रिक - 
विंडशील्ड पर सनशेड या कार्डबोर्ड रखें. सुबह शीशे पर ओस या फॉग नहीं जमेगी.
Credit : Pexels
इमरजेंसी टिप
- माइक्रोफाइबर कपड़ा हमेशा रखें.
फॉग पर इसे घुमाते हुए पोंछें और खिड़कियां थोड़ी खोलें.
Credit : Pexels
Download App