AVAS सिस्टम - इलेक्ट्रिक कारें बहुत शांत होती हैं. AVAS तकनीक पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी बन गई है.MG Comet, Hyundai Creta Electric और Toyota Innova Hycross जैसी कारें इस फीचर के साथ आती हैं.यह कम स्पीड पर आर्टिफिशियल साउंड जनरेट करती है, जिससे दुर्घटना का खतरा कम हो जाता है.
Credit : Image Source: Hyundai Creta Electric