किफायती कारों में लग्जरी फीचर्स - ऑटोमोबाइल की दुनिया तेजी से बदल रही है. अब महंगी कारों के फीचर्स आम कारों में भी मिलने लगे हैं.
Credit : Maruti
हेड-अप डिस्प्ले - पहले यह सिर्फ प्रीमियम कारों में होता था।अब Maruti Baleno, Brezza और Tata Sierra जैसी कारों में भी मिलता हैड्राइविंग के दौरान स्पीड और नेविगेशन की जानकारी सीधे विंडस्क्रीन पर दिखती है. इससे ड्राइवर को बार-बार नजर नीचे करने की जरूरत नहीं पड़ती
Credit : tata
वेंटिलेटेड सीट्स - वेंटिलेटेड सीट्स पहले लग्जरी कारों तक सीमित थीं. अब Renault Kiger, Skoda Kushaq और Maruti XL6 जैसी कारों में भी मिल रही हैं. कुछ कारों में रियर सीट में भी रिक्लाइनिंग और वेंटिलेशन जैसी सुविधाएँ दी जा रही हैं.
पैसेंजर डिस्प्ले - सुपर-लग्जरी कारों में पहले यह फीचर मिलता था. अब Tata Sierra, Mahindra XEV 9e और XEV 9S जैसी SUVs में भी उपलब्ध है. फ्रंट पैसेंजर के सामने लगी 3rd स्क्रीन पर वीडियो, म्यूजिक और इन-कार कंट्रोल्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
Credit : Image Source: Mahindra XEV 9e
बिना हाथ लगाए बूट खुलने की सुविधा - पहले यह फीचर केवल महंगी SUVs में था. अब Maruti Victoris, Tata Sierra और MG Windsor जैसी कारों में भी मिल रहा है. हाथ सामान से भरे हों तो बस पैर हिलाने पर बूट खुल जाता है.
Credit : image Source: Maruti Victoris
AVAS सिस्टम - इलेक्ट्रिक कारें बहुत शांत होती हैं. AVAS तकनीक पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी बन गई है.MG Comet, Hyundai Creta Electric और Toyota Innova Hycross जैसी कारें इस फीचर के साथ आती हैं.यह कम स्पीड पर आर्टिफिशियल साउंड जनरेट करती है, जिससे दुर्घटना का खतरा कम हो जाता है.
Credit : Image Source: Hyundai Creta Electric
कुल मिलाकर - किफायती कारों में अब हाई-एंड टेक्नोलॉजी शामिल हो रही है. ग्राहकों को कम कीमत में ज्यादा सुविधा, आराम और सुरक्षा मिल रही है. ये बदलाव ड्राइविंग अनुभव को और भी स्मार्ट और शानदार बनाने वाले हैं.
Credit : Image Source: Hyundai Creta
Download App