भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग - इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग अब तेज़ी से बढ़ रही है. पहले यह बाजार कुछ स्टार्टअप कंपनियों के हाथ में था, लेकिन अब सभी बड़े ब्रांड भी इसमें शामिल हो गए हैं.
Credit : Image Source: EV Scooty
बात करें बैटरी की - इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और बैटरी की लाइफ पर सबसे बड़ा असर उसकी बैटरी की सेहत से होता है. लिथियम-आयन बैटरी इस स्कूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है.
Credit : Image Source: EV
बैटरी की हेल्थ पर असर डालती है देखभाल- लिथियम-आयन बैटरी समय के साथ कमजोर हो जाती है, और अगर इसका ध्यान न रखा जाए तो यह जल्दी खराब हो सकती है. बैटरी की देखभाल से इसकी उम्र बढ़ाई जा सकती है.
Credit : Image Source: Electric Scooty
सही चार्जिंग से बैटरी की उम्र बढ़ेगी - बैटरी को हमेशा 100% चार्ज करने से बचें. कोशिश करें कि बैटरी को 20% से 80% तक ही चार्ज करें. इससे बैटरी पर कम दबाव पड़ेगा और वह लंबे समय तक चलेगी.
Credit : Image Source: EV
फुल चार्जिंग से बचें - कभी भी बैटरी को पूरी तरह खत्म करके फिर से चार्ज न करें. ऐसा करने से बैटरी का जीवनकाल घट सकता है, और बैटरी डैमेज होने का खतरा भी बढ़ सकता है.
Credit : Image Source: EVV Scoty
तापमान का बैटरी पर असर - बैटरी की सेहत पर अत्यधिक गर्मी और ठंड का सीधा असर पड़ता है. गर्मी में स्कूटर को छांव में पार्क करें और ठंड में बैटरी को जल्दी चार्ज करने से बचें.
Credit : Image Source: ELectric Scotty
गर्म बैटरी को चार्ज न करें - अगर आपने लंबी दूरी तक स्कूटर चलाया है और बैटरी गर्म हो गई है, तो उसे ठंडा होने का वक्त दें. गर्म बैटरी को तुरंत चार्ज करने से बैटरी डैमेज हो सकती है.
Credit : EV
फास्ट चार्जिंग से बचें - फास्ट चार्जिंग बैटरी को तेजी से गर्म करती है, जिससे बैटरी की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ता है. रोजाना फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल न करें.
Credit : EV
सिर्फ ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें - आपके स्कूटर के साथ जो चार्जर आता है, वही सबसे सुरक्षित है. सस्ते आफ्टरमार्केट चार्जर से बैटरी ओवरहीट हो सकती है और उसकी लाइफ घट सकती है.
Credit : Image Source: EV
बैटरी की देखभाल से आपकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ सकती है और इसकी लाइफ भी लंबे समय तक बनी रहती है. ध्यान रखें, सही देखभाल से ही आप स्कूटर का सही उपयोग कर सकते हैं.