बजट कारों की नई लिस्ट
- GST में कटौती के बाद भारतीय कार बाजार में कई कारें पहले से ज्यादा किफायती हो गई हैं.
5 लाख रुपये के अंदर अब बेहतर माइलेज, सेफ्टी और फीचर्स वाली कारें मिल रही हैं.
Credit : Maruti Suzuki S-Presso
Maruti Suzuki S-Presso
- Maruti S-Presso अब सिर्फ 3.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
1.0L इंजन, 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 33 km/kg CNG माइलेज इसे खास बनाते हैं.
Credit : Maruti Suzuki S-Presso
S-Presso के फीचर्स
- SUV-स्टाइल लुक के साथ यह माइक्रो SUV काफी पॉपुलर है.
7-इंच टचस्क्रीन, स्टीयरिंग कंट्रोल और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Credit : S-Presso
Maruti Alto K10
- GST कट के बाद Alto K10 की कीमत अब 3.69 लाख रुपये से शुरू.
1.0L इंजन, 67 PS पावर और CNG में 33.85 km/kg तक माइलेज मिलता है.
Credit : Maruti Alto K10
Alto K10 के फीचर्स - पावर विंडोज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 6 एयरबैग ऑप्शन इसे सुरक्षित बनाते हैं.
यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मॉल कारों में शामिल है.
Credit : Alto K10
Renault Kwid
- SUV जैसा लुक चाहने वालों के लिए Kwid बेहतरीन विकल्प है.
इसकी कीमत 4.29 लाख रुपये से शुरू होती है और 22 kmpl तक माइलेज देती है.
Credit : Renault Kwid
Kwid के फीचर्स
- 184mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 8-इंच टचस्क्रीन और रियर कैमरा इसे खास बनाते हैं.
1.0L इंजन 68 PS पावर और 91 Nm टॉर्क देता है.
Credit : Kwid FEATURES
Tata Tiago
- Tiago की कीमत GST कट के बाद 4.57 लाख रुपये रह गई है.
1.2L इंजन, 86 PS पावर और 23–26 kmpl माइलेज इसे इस लिस्ट का स्टार बनाते हैं.
Credit : Tata Tiago
Maruti Suzuki Celerio
- Celerio की कीमत 4.69 लाख रुपये से शुरू होती है. 34 km/kg CNG माइलेज, क्लाइमेट कंट्रोल और 7-इंच टचस्क्रीन इसे टॉप माइलेज कार बनाते हैं.
Credit : Maruti Suzuki Celerio
Download App