15 नवंबर, ऑटो प्रेमियों के लिए बड़ा दिन - भारतीय ऑटो बाजार में शनिवार, 15 नवंबर का दिन बेहद खास रहेगा. टाटा, मारुति, फॉक्सवैगन और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियां नई कारें लॉन्च करने जा रही हैं.
Credit : New Cars launch
टाटा मोटर्स की डबल लॉन्च धमाका - टाटा मोटर्स 15 नवंबर को अपनी दो बड़ी SUVs ,हैरियर और सफारी के नए वेरिएंट लॉन्च करेगी. दोनों कारें पहले से ही ग्राहकों की पसंदीदा हैं और अब नए फीचर्स के साथ आएंगी.
Credit : Social Media
Tata Harrier नई ताकत, नया अंदाज़ -टाटा हैरियर एक शानदार 5-सीटर SUV है, जिसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसका नया वेरिएंट ₹14 लाख से ₹25.25 लाख की कीमत में लॉन्च हो सकता है.
Credit : Tata Harrier
Tata Safari लग्जरी और सेफ्टी दोनों साथ -टाटा सफारी 6 और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में आती है और इसकी माइलेज 16.3 kmpl तक है. नया मॉडल ₹14.66 लाख से ₹25.96 लाख के बीच लॉन्च हो सकता है.
Credit : Tata Safari
Maruti Brezza Facelift ,स्टाइलिश और किफायती - मारुति ब्रेजा, जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है,15 नवंबर को अपने फेसलिफ्ट मॉडल के साथ आएगी, कीमत करीब ₹8.50 लाख.
Credit : Maruti Brezza Facelift
Maruti Grand Vitara (3-Row) परिवारों के लिए परफेक्ट -मारुति ग्रैंड विटारा अब 3-रो सीटिंग ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी. इसमें 1490 cc पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा, कीमत करीब ₹14 लाख.
Credit : Maruti Grand Vitara
Volkswagen Tayron  लग्जरी से भरपूर SUV - फॉक्सवैगन टेरॉन भी 15 नवंबर को लॉन्च हो सकती है. इसमें 1984 cc पेट्रोल इंजन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, कीमत करीब ₹50 लाख.
Credit : Volkswagen Tayron
बीएमडब्ल्यू समेत कई ब्रांड्स की नजर मार्केट पर -बीएमडब्ल्यू जैसी प्रीमियम कंपनियां भी इस दिन अपने नए मॉडल्स पेश करने की तैयारी में हैं. 15 नवंबर को बाजार में लग्जरी से मिड-सेगमेंट तक की कई नई कारें दिखेंगी.
Credit : BMW
15 नवंबर ,कार लॉन्च का सुपर डे -एक ही दिन में कई नई कारों की लॉन्चिंग से ऑटो बाजार में जबर्दस्त हलचल रहेगी. ग्राहकों के पास अब पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश और सेफ कारों के विकल्प होंगे.
Credit : Cars
Download App