Hyundai Venue N Line हुई लॉन्च - Hyundai Motor India ने भारतीय बाजार में अपनी नई Venue N Line SUV को पेश किया है. यह कार परफॉर्मेंस और स्पोर्टी डिजाइन के शौकीनों के लिए बनाई गई है.
Credit : Hyundai Venue
स्पोर्टी और दमदार डिजाइन - नई Venue N Line को रेड हाईलाइट्स और डार्क क्रोम ग्रिल के साथ पेश किया गया है. इसका लुक पहली नजर में ही स्पोर्टी और प्रीमियम लगता है.
Credit : Venue N Line
एक्सटीरियर में नए फीचर्स - SUV में R17 डायमंड कट एलॉय व्हील्स और ट्विन टिप एग्जॉस्ट दिए गए हैं. इसके अलावा, LED सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स और रेड ब्रेक कैलिपर्स इसे और आकर्षक बनाते हैं.
Credit : Image Source: Social Media
शानदार और स्पोर्टी इंटीरियर - Venue N Line के अंदर स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर के साथ रेड एक्सेंट्स जोड़े गए हैं. इसका लुक और फील दोनों ही ड्राइविंग को एडवेंचरस बनाते हैं.
Credit : Venue N Line
ड्राइविंग का मज़ा दोगुना - कार में N लाइन स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्टी मेटल पैडल, और एम्बियंट लाइटिंग दी गई है. सीटों पर N ब्रांडिंग और ब्लैक लैदर फिनिश प्रीमियम टच देती है.
Credit : Image Source: Hyundai
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस - Venue N Line में 1.0L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Credit : Venue N Line
ड्राइविंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल - इस SUV में ड्राइव मोड सिलेक्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स, और पैडल शिफ्टर्स मौजूद है. इन फीचर्स से हाईवे या सिटी, हर जगह स्मूथ ड्राइव का अनुभव मिलेगा.
Credit : SUV
हाईटेक फीचर्स से लैस - कार में 12.3 इंच का ccNC नेविगेशन सिस्टम और Bose साउंड सिस्टम दिया गया है. इसके साथ सराउंड व्यू मॉनिटर और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी भी शामिल है.
Credit : Image Source: Hyundai
कलर और वेरिएंट ऑप्शन - Venue N Line 5 मोनो-टोन और 3 ड्यूल-टोन कलर में मिलेगी. कलर ऑप्शन में एटलस व्हाइट, ड्रैगन रेड, हेज़ल ब्लू जैसे शेड शामिल हैं.
Credit : Venue
वेरिएंट और लॉन्च डिटेल्स - यह SUV दो वेरिएंट - N6 (MT/DCT) और N10 (DCT) में पेश की गई है.Hyundai Venue N Line परफॉर्मेंस और स्टाइल दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.