Citroen Aircross X - 3 अक्टूबर को Citroen Aircross X लॉन्च हुई. कीमत 8.29 लाख से 13.49 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें Forest Green कलर, रीडिजाइन डैशबोर्ड और क्रूज़ कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं. दो इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं, 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल. सेफ्टी के लिए ऑटो-डिमिंग, RVM और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है.
Credit : Citroen Aircross X