अक्टूबर 2025 में कार लवर्स के लिए खुशखबरी-  भारत के कार प्रेमियों के लिए अक्टूबर 2025 शानदार रहा. इस महीने कई कंपनियों ने नई और अपडेटेड कारें लॉन्च की. हर सेगमेंट के लिए कुछ नया था. SUV, क्रॉसओवर और इलेक्ट्रिक कारों की पसंद रखने वालों के लिए भी विकल्प उपलब्ध हुए.
Credit : Kia
नई Mahindra Bolero - 6 अक्टूबर को महिंद्रा ने नई Bolero लॉन्च की. कीमत 7.99 लाख से 9.69 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें बोल्ड ग्रिल, डायमंड-कट 15-इंच अलॉय व्हील्स और नए फॉग लैंप्स हैं. इंटीरियर में लेदरेट सीट्स और 7-इंच टचस्क्रीन दी गई है. सेफ्टी के लिए ABS, EBD और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड हैं. 1.5-लीटर डीजल इंजन से 75 HP पावर और 210 NM टॉर्क मिलता है.
Credit : Mahindra Bolero
Mahindra Bolero Neo - Bolero Neo की कीमत 8.49 लाख से 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. 9-इंच टचस्क्रीन एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है। इसमें मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी और लॉकिंग डिफरेंशियल भी दिया गया है. सेफ्टी में फ्रिक्वेंसी डिपेंडेंट डैंपर्स, रियर वाइपर और ISOFIX माउंट्स शामिल हैं.
Credit : Mahindra Bolero Neo
Citroen Aircross X - 3 अक्टूबर को Citroen Aircross X लॉन्च हुई. कीमत 8.29 लाख से 13.49 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें Forest Green कलर, रीडिजाइन डैशबोर्ड और क्रूज़ कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं. दो इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं, 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल. सेफ्टी के लिए ऑटो-डिमिंग, RVM और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है.
Credit : Citroen Aircross X
Skoda Octavia RS - 17 अक्टूबर को Skoda Octavia RS लॉन्च हुई. कीमत 49.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. यह सिर्फ 100 यूनिट्स में उपलब्ध थी. 2.0-लीटर TSI टर्बो इंजन 265 HP पावर और 370 NM टॉर्क देता है. इसमें 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स है. सेफ्टी फीचर्स में 10 एयरबैग्स, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन शामिल हैं.
Credit : Skoda Octavia RS
MG Windsor EV Inspire Edition - 9 अक्टूबर को MG Windsor EV Inspire Edition लॉन्च हुई. इसकी कीमत 16.65 लाख (एक्स-शोरूम) है. Battery-as-a-Service विकल्प के साथ इसे 12.64 लाख में खरीदा जा सकता है. इसमें 38 kWh बैटरी और 134 HP मोटर है. फास्ट चार्जर से 80% बैटरी सिर्फ 40 मिनट में चार्ज हो जाती है। रेंज 331 किमी है.
Credit : MG Windsor EV Inspire Edition
अक्टूबर में हर सेगमेंट के लिए कुछ नया - हर तरह के ग्राहकों के लिए विकल्प उपलब्ध हुए. कार प्रेमियों के लिए अक्टूबर 2025 ने कई नए अवसर और शानदार फीचर्स पेश किए.
Credit : cars
Download App