GST दरें घटीं, बिक्री बढ़ी, फिर भी ये गाड़ियां फेल - 22 सितंबर से नई GST दरें लागू होने के बाद गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती हुई. बिक्री में जबरदस्त उछाल दिखा, लेकिन कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जिन्हें कोई नहीं पूछ रहा.
Credit : EV6
कुछ मॉडल्स पर भारी डिमांड देखी जा रही है. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें सितंबर में एक भी ग्राहक नहीं मिला.
Credit : EV-6
Kia EV6 - मार्च 2025 में 65.90 लाख रुपये में लॉन्च हुई EV6. बंपर डिस्काउंट के बाद भी सितंबर में एक भी यूनिट नहीं बिकी.
Credit : KIA
EV6 क्यों नहीं बिकी - CBU यूनिट की वजह से इस पर ज्यादा टैक्स लगता है. सिर्फ एक AWD वेरिएंट और हाई प्राइस ने ग्राहकों को दूर रखा.
Credit : EV6
Maruti Suzuki Ciaz - मार्च 2025 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया. लेकिन डीलर्स के पास अब भी स्टॉक पड़ा है.
Credit : Maruti Suzuki Ciaz
Ciaz की डाउनफॉल - सेडान सेगमेंट की गिरती डिमांड ने इसे पीछे धकेला. सितंबर में एक भी यूनिट नहीं बिकी.
Credit : CIAZ
Nissan X-Trail -49.92 लाख की कीमत पर आई X-Trail भी असफल रही. भारत में सिर्फ 150 यूनिट्स ही मंगाई गई थीं.
Credit : Nissan X-Trail
X-Trail पर क्यों नहीं आया रिस्पॉन्स -20 लाख से ज्यादा की छूट देने पर भी ग्राहक नहीं मिले. CBU यूनिट और प्रीमियम प्राइसिंग भारी पड़ गई.
Credit : X-Trail
Kia EV9  - ₹1.30 करोड़ की कीमत पर लॉन्च हुई थी Kia EV9. लग्जरी सेगमेंट में यह कार अपनी जगह नहीं बना पाई.
Credit : Kia EV9
Citroen C5 Aircross -2021 में लॉन्च हुई SUV अभी तक ग्राहकों को नहीं लुभा पाई. कम नेटवर्क और फीचर्स की कमी ने इसकी सेल रोक दी.
Credit : Citroen C5 Aircross
GST कटौती से बाजार में हलचल जरूर है,लेकिन हर गाड़ी सिर्फ सस्ती होने से नहीं बिकती!
Credit : CAR
Download App