किफायती और कम्फर्टेबल MPVs की मांग बढ़ी - देशभर में 7-सीटर MPV गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है.सितंबर में इनसेगमेंट की टॉप 5 गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं.
Credit : Mahindra
नंबर 1 पर Mahindra Scorpio -सितंबर में महिंद्रा स्कॉर्पियो की सबसे ज्यादा 18,372 यूनिट्स बिकीं. पिछले साल इसी महीने इसकी बिक्री 14,438 यूनिट्स थी.
Credit : Mahindra
Scorpio क्यों है लोगों की पहली पसंद? - दमदार डिजाइन, ताकतवर इंजन और ऑफ-रोडिंग में बेहतर परफॉर्मेंस इसकी पहचान है. शहर और गांव दोनों जगह इसकी खूब डिमांड है.
Credit : Scorpio
दूसरे नंबर पर Maruti Ertiga - मारुति की अर्टिगा की सितंबर में 12,115 यूनिट्स बिकीं. हालांकि पिछले साल इसी समय यह आंकड़ा 17,441 यूनिट्स था.
Credit : Ertiga
बजट फैमिली कार के रूप में Ertiga की पहचान - कम कीमत, अच्छा माइलेज और भरोसेमंद ब्रांडिंग इसकी सबसे बड़ी खासियत है. टैक्सी और फैमिली दोनों के लिए बेस्ट ऑप्शन.
Credit : Ertiga
तीसरे स्थान पर Toyota Innova -सितंबर में इनोवा की 9,783 यूनिट्स की बिक्री हुई, पिछले साल यह आंकड़ा 8,052 यूनिट्स था.
Credit : Toyota Innova
इनोवा – कंफर्ट, स्पेस और परफॉर्मेंस के मामले में इनोवा का जवाब नहीं. कॉर्पोरेट और टूरिज्म सेक्टर में बेहद लोकप्रिय.
Credit : innova
Mahindra XUV700 रही चौथे नंबर पर -XUV700 की सितंबर में 9,764 यूनिट्स बिकीं. पिछले साल यह आंकड़ा 9,646 यूनिट्स था हल्की बढ़त के साथ.
Credit : Mahindra
XUV700 – ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम इंटीरियर इसकी खासियत हैं.यह SUV फैमिली के साथ-साथ एडवेंचर लवर्स की भी पसंद है.
Credit : XUV700
Kia Carens ने भी बनाई टॉप - 5 में जगह - Kia Carens की बिक्री सितंबर में 7,338 यूनिट्स तक पहुंच गई. पिछले साल यह आंकड़ा 6,217 यूनिट्स था – 18% की बढ़त के साथ.