दिल्ली की हवा फिर बनी चिंता - देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है. सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.
Credit : Electric Car
सरकार का बड़ा कदम -  प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है. जल्द ही राजधानी में नई EV पॉलिसी लागू की जाएगी.
Credit : EV
15–20 दिन में लागू होगी EV पॉलिसी -  परिवहन मंत्री पंकज सिंह के मुताबिक,अगले 15 से 20 दिनों में नई EV पॉलिसी लागू हो सकती है.
Credit : EV
नए साल से पहले दिल्लीवालों को तोहफा - नई EV पॉलिसी से प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी.साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को आर्थिक फायदा मिलेगा.
Credit : EV
EV खरीद पर मिलेगी मोटी सब्सिडी- टू-व्हीलर EV पर 10 हजार रुपये प्रति किलोवाट तक सब्सिडी मिल सकती है. अधिकतम सब्सिडी 30 हजार रुपये तक तय की जा सकती है.
Credit : EV
महिलाओं को मिलेगा ज्यादा फायदा - महिला खरीदारों के लिए इंसेंटिव और ज्यादा हो सकता है. संभावना है कि उन्हें करीब 36 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिले.
Credit : EV
रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन पूरी तरह माफ - EV खरीदने पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में 100% छूट मिलेगी. इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ऑन-रोड कीमत काफी कम हो जाएगी.
Credit : EV
सरकार का टारगेट क्या है -सरकार चाहती है कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर से होने वाला प्रदूषण25 से 30 फीसदी तक कम किया जाए.
Credit : EV Cars
दिल्ली में इन गाड़ियों की एंट्री बैन - GRAP स्टेज-4 लागू होने के बाद BS-6 के अलावा दूसरी गाड़ियों पर रोक है. BS-2, BS-3 और BS-4 गाड़ियों की दिल्ली में एंट्री पर फिलहाल प्रतिबंध रहेगा.
Credit : EV
Download App