मानसून में कार की सुरक्षा: क्या बीमा आपकी मदद करेगा- मानसून आते ही सड़कों पर जलभराव और गाड़ियों के फंसने की शिकायतें बढ़ जाती हैं. क्या आपकी कार इन मौसमी परेशानियों से बची रहेगी, यह बड़ा सवाल है.
Credit : Image Credit: Pexels
मोटर बीमा पॉलिसी क्या-क्या कवर करती है- अधिकतर बीमा पॉलिसी में केवल उन्हीं जोखिमों को कवर किया जाता है जो पॉलिसी में स्पष्ट रूप से लिखे होते हैं. आग, चोरी, बाढ़, तूफान, दुर्घटना और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं सामान्यत: कवर होती हैं.
Credit : Image Credit: Pexels
कार पर तेज धूप और समय के साथ नुकसान - धूप से रबर मेल्टिंग या पेंट फीका पड़ना बीमा में शामिल नहीं होता.यह वियर एंड टियर (घिसावट) के अंतर्गत आता है, जो बीमा कवरेज से बाहर है.
Credit : Image Credit: Pexels
चूहों से कार को नुकसान: क्या बीमा कवर करता है- मानसून में चूहे अक्सर कार की वायरिंग चबा देते हैं. यह नुकसान एक्सिडेंटल एक्सटर्नल मीन यानी बाहरी आकस्मिक कारणों से कवर होता है.
Credit : Image Credit: Pexels
कब हो सकता है क्लेम रिजेक्ट - अगर चूहा बार-बार गाड़ी को नुकसान पहुंचाए और आपको इसकी देखभाल न हो, तो बीमा कंपनी क्लेम रिजेक्ट कर सकती है. इसलिए सावधानी रखना बहुत जरूरी है.
Credit : Pexels
अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कौन-कौन से ऐड-ऑन जरूरी हैं - इंजन प्रोटेक्शन कवर से महंगी मरम्मत से बचा जा सकता है. नील-डेप्रिसिएशन कवर से पार्ट्स की पूरी कीमत पर क्लेम मिलेगा.रोडसाइड असिस्टेंस आपको खराब गाड़ी के वक्त तुरंत मदद देगा.
Credit : Pexels
चूहा कार की सीट को कुतर दे तो - कॉम्प्रिहेंसिव बीमा पॉलिसी में यह भी कवर होता है.यह पॉलिसी टक्कर के अलावा बाहरी और आकस्मिक नुकसान भी कवर करती है.
Credit : Pexels
सावधानी और सही बीमा दोनों जरूरी - मानसून में गाड़ी की सुरक्षा के लिए नियमित देखभाल जरूरी है. साथ ही सही बीमा पॉलिसी और ऐड-ऑन कवर से आप बड़ी आर्थिक चोट से बच सकते हैं.
Credit : Pexels
Download App