स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्च हुई Mahindra BE 6 Batman एडिशन - भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा ने BE 6 बैटमैन एडिशन पेश किया. इस खास इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करते ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
Credit : Mahindra
स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्च हुई Mahindra BE 6 Batman एडिशन - भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा ने BE 6 बैटमैन एडिशन पेश किया. इस खास इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करते ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
Credit : Mahindra
स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्च हुई Mahindra BE 6 Batman एडिशन - भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा ने BE 6 बैटमैन एडिशन पेश किया. इस खास इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करते ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
Credit : Mahindra
बुकिंग की तारीखें और समय - BE 6 Batman Edition की प्री, बुकिंग आज शाम 5 बजे से शुरू हो चुकी है. वहीं, आधिकारिक बुकिंग 23 अगस्त सुबह 11 बजे से खुलेगी.
Credit : Mahindra
बुकिंग अमाउंट और स्पेशल नंबर चुनने की सुविधा -  कार बुक करने के लिए ग्राहकों को ₹21,000 का टोकन अमाउंट देना होगा. खास बात यह है कि ग्राहक अपनी पसंद का बैज नंबर (001–999) तक चुन सकते हैं.
Credit : Mahindra
डिलीवरी कब से शुरू होगी -Mahindra ने कहा है कि इस स्पेशल एडिशन की डिलीवरी 20 सितंबर से शुरू की जाएगी. यह तारीख इंटरनेशनल बैटमैन डे के मौके पर चुनी गई है.
Credit : Mahindra
क्या है कीमत - Mahindra BE 6 Batman Edition की कीमत ₹27.79 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह इसे एक प्रीमियम और कलेक्टर्स आइटम बना देती है.
Credit : Mahindra
बैटमैन थीम और शानदार डिटेलिंग -  इस SUV को ऑल-ब्लैक फिनिश और बैटमैन-थीम्ड डिटेल्स के साथ डिजाइन किया गया है. लुक्स और स्टाइलिंग के मामले में यह वाकई यूनिक है.
Credit : Mahindra
रेंज, बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन -  BE 6 बैटमैन एडिशन में 79kWh की बैटरी दी गई है. ARAI के अनुसार इसकी रेंज 683 किमी तक है.
Credit : Mahindra
चार्जिंग कितनी तेज़ -  कार में 7.2kW और 11kW AC चार्जर के विकल्प मिलते हैं. यह तेज़ और किफायती चार्जिंग सुनिश्चित करता है.
Credit : Mahindra
सिर्फ 300 यूनिट्स से शुरू, अब बनेगी 999 यूनिट्स - पहले कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 300 यूनिट्स बनाने की बात कही थी. लेकिन ग्राहकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद अब इसे बढ़ाकर 999 कर दिया गया है.
Credit : MAhindra
Download App