क्या 1 घंटे में इंटरनेशनल डिलीवरी मुमकिन है - Blinkit और Zepto जैसी कंपनियां 10-15 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवर कर रही हैं.अब सोचिए, कोई आपका पार्सल सिर्फ 1 घंटे में किसी और देश में पहुंचा दे.....
Credit : Inversion
Arc Space Delivery - अमेरिका की एयरोस्पेस स्टार्टअप Inversion ला रही है ये कमाल की तकनीक.इसका मिशन है 1 घंटे में दुनिया के किसी भी कोने में डिलीवरी.
Credit : Inversion
धरती से स्पेस और वापस धरती तक - Inversion का Arc Vehicle अंतरिक्ष के ज़रिए डिलीवरी करता है.ये पारंपरिक हवाई या जल मार्गों को पूरी तरह बदल देगा.
Credit : Inversion
सिर्फ 60 मिनट में पहुंचेगा सामान- Arc एक खास री-एंट्री स्पेस व्हीकल है जो दो देशों के बीच डिलीवरी करेगा..और वो भी सिर्फ 60 मिनट में बिना ट्रैफिक, बिना कस्टम डिले.
Credit : Inversion
रीयूजेबल टेक्नोलॉजी से बनेगा भविष्य - Arc पूरी तरह से रीयूजेबल और ऑटोनोमस है.यानि हर मिशन के बाद इसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.
Credit : Inversion
कितना माल ले जा सकता है Arc - इसकी लंबाई 8 फीट और चौड़ाई 4 फीट है.यह एक बार में 227 किलो तक का सामान ले जा सकता है.
Credit : Inversion
25,000 km/h की हाइपरस्पीड - Arc लॉन्च के बाद 1,000 किमी ऊंचाई तक स्पेस में जाता है. फिर 25,000 किमी/घंटा की स्पीड से दुनिया में कहीं भी उतरता है.
Credit : Inversion
सुरक्षित लैंडिंग सिस्टम - रिटर्न के दौरान Arc वायुमंडल में री-एंटर करता है और पैराशूट के जरिए बिल्कुल सटीक लैंडिंग करता है.
Credit : Inversion
युद्ध में भी बनेगा गेमचेंजर - Arc सिर्फ डिलीवरी ही नहीं, बल्कि मिलिट्री मिशन में भी कारगर है.यह 5 साल तक स्पेस में एक्टिव रह सकता है.
Credit : Inversion
अभी लॉन्च डेट और कीमत तय नहीं -Inversion ने अभी तक Arc की सर्विस कॉस्ट या लॉन्च डेट नहीं बताई है.लेकिन यह लॉजिस्टिक्स और डिफेंस दोनों में क्रांति ला सकता है.
Credit : Inversion
क्या यही है फ्यूचर ऑफ डिलीवरी - Arc Space Delivery से डिलीवरी की परिभाषा ही बदल जाएगी. क्या आप तैयार हैं 1 घंटे में दुनिया के किसी कोने से सामान मंगवाने के लिए...