टिहरी बांध भारत का सबसे ऊंचा डैम है, ये उत्तराखंड में भागीरथी नदी पर बना हुआ है. ये डैम करीब 260.5 मीटर ऊंचा और 575 मीटर तक फैला हुआ है. इस डैम में लगभग 1,000 मेगावाट बिजली बनती है.
Credit : Tehri dam Image
भाखड़ा नांगल डैम पंजाब और हिमाचल की सीमा से लगने वाली सतलुज नदी पर बना हुआ है. करीब 225 मीटर ऊंचा और 520 मीटर लंबा ये डैम 1325 मेगावाट बिजली पैदा करता है.
Credit : Bhakra Nangal Dam
ओडिशा में महानदी नाम की नदी पर बना ये हीराकुंड डैम भारत का सबसे लंबा डैम है. ये डैम बाढ़ रोकने के साथ ही 247.5 मेगावाट के करीब बिजली पैदा करता है.
Credit : Heerakund Dam Image
सरदार सरोवर डैम गुजरात की नर्मदा नदी पर बना हुआ है. 163 मीटर ऊंचा और 1210 मीटर लंबा ये डैम लगभग 1450 मेगावाट बिजली पैदा करता है.
Credit : AI Image
नागार्जुन सागर डैम तेलंगाना की कृष्णा नदी पर बना हुआ है. बता दें कि ये डैम करीब 124 मीटर ऊंचा और 4863 मीटर लंबा है. इस डैम में करीब 816 मेगावाट बिजली बनाई जाती है.
Credit : AI Image
Download App