अपने बिहार दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 14 साल के स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की.
वैभव के साथ के उनके माता-पिता भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने खुद वैभव और उनके परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं.
पीएम मोदी ने वैभव और उनके परिवार के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई.
उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.'
Credit : X
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव ने राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद पर शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा था.
वैभव सूर्यवंशी ने IPL के मौजूदा सीजन में कुल 7 मैच खेले. जहां 252 रन बनाए. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी एवरेज 36.00 का दर्ज किया गया.
Download App