“जब तुलसी बनीं रियल लाइफ सास!” हरियाली तीज पर दिखा प्यार और परंपरा का अनोखा संगम. स्मृति ईरानी का संस्कारी अवतार देख हर कोई रह गया हैरान!
इवेंट की झलक : कवि कुमार विश्वास के घर मनाया गया हरियाली तीज उत्सव. इवेंट में पहुंचे कई प्रमुख राजनीतिक और सांस्कृतिक चेहरे. पारंपरिक वेशभूषा और रीति-रिवाजों के साथ हुआ आयोजन.
स्मृति ईरानी की मौजूदगी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कार्यक्रम में शामिल हुईं. वो पारंपरिक हरे रंग की साड़ी में बेहद सुंदर दिखीं. उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी.
बेटी को दिया आशीर्वाद : स्मृति ईरानी ने मंच पर कुमार विश्वास की बेटी को विशेष रूप से आशीर्वाद दिया. यह दृश्य बिल्कुल किसी ‘सास-बहू’ के रिश्ते जैसा भावुक था. फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया : वीडियो क्लिप में स्मृति को बेटी की माथे पर हाथ रखते देखा गया. यूज़र्स बोले – “ये हैं असली भारतीय संस्कार!” कमेंट्स में ‘तुलसी’ के किरदार की खूब चर्चा.
खुद कुमार विश्वास ने भी किया शेयर : कुमार विश्वास ने इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. उन्होंने कैप्शन में स्मृति ईरानी के स्नेह को बताया ‘परिवार जैसा’ दोनों की पुरानी मित्रता फिर से दिखी सार्वजनिक रूप में.
परंपरा और संस्कृति का संगम : हरियाली तीज पर इस तरह के पारिवारिक आयोजन कम देखने को मिलते हैं. राजनीति और कला के बड़े नाम एक साथ मंच पर दिखे. यह दृश्य भारतीय परंपरा और संस्कृति की सुंदर मिसाल बन गया.
Download App