राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजा फहरा दी है.
राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज स्थापित, प्रधानमंत्री मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में ध्वज की स्थापना हुई.
2 किलो की केसरिया ध्वज मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर लहराने लगी. माना जा रहा है धर्म ध्वज के स्थापित होने के साथ ही राम मंदिर पूर्ण हो गया.
इस ध्वज पर भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक चमकते सूरज की तस्वीर है. इस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ 'ॐ' लिखा है.
राम मंदिर शिखर पर ध्वज स्थापित करते समय PM मोदी काफी भावुक नज़र आए. उन्होंने हाथ जोड़कर सनातनी पताका को प्रणाम किया. कांपते हाथों से ध्वज को वो एकटक निहारते दिखे.
इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ के सरसंचालक मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.
राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराने से पहले PM मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में पूजा की.
इस दौरान पीएम मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी रामलला के दर्शन-पूजन करते दिखाई दिए.
अयोध्या में PM मोदी के आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज स्थापित करने अयोध्या पहुंचे PM मोदी ने मंदिर मार्ग में रोड शो किया. लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.
धर्म ध्वज स्थापित करते समय PM मोदी भाव-विभोर हो गए. उन्होंने रामभक्तों को संबोधित करते हुए कहा ये ध्वज सदियों के सपने के साकार होने का प्रतीक है.
धर्म ध्वज स्थापित होने के बाद सीएम योगी ने कहा रामनगरी आस्था और अर्थव्यवस्था के नए युग में प्रवेश कर चुकी है.
Download App