त्रिफला को खास जड़ी बूटी माना गया है. त्रिफला में हरड़, बहेड़ा और आंवला होता है, जिनसे मिलकर ये चूर्ण बनता है.
Credit : Canva
त्रिफला शरीर के तीनों दोषों वात, पित्त और कफ को बैलेंस करता है.ये शरीर की कई बीमारियों को कम करता है.
Credit : Canva
त्रिफला के सेवन से पाचन शक्ति दुरुस्त रहती है. चेहरे पर बढ़ती उम्र के साथ आने वाले प्रभाव को कम करता है.
Credit : Canva
त्रिफला रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार होता है, बालों और चेहरे की चमक बढ़ती है.
Credit : Canva
त्रिफला को दूध के साथ लिया जा सकता है. ये आंतों की सफाई करता है और आंतों में मौजूद गंदे बैक्टीरिया का नाश करता है.
Credit : Canva
अगर नींद आने में परेशानी होती है तो त्रिफला चूर्ण और दूध का कॉम्बिनेशन बेहतरीन रहेगा. ये गहरी नींद लाने में मदद करता है.
Credit : Canva
स्किन संबंधी परेशानियों में भी त्रिफला अच्छा रहता है, जो स्किन को चमकदार बनाते हैं. त्रिफला दूध के साथ मिलकर रक्त को साफ करने का काम करता है
Credit : Canva
हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती के लिए भी त्रिफला दूध के साथ बेहतर काम करता है.
Credit : Canva
Download App