इसकी जड़े गहरे लाल या भूरे रंग की होती हैं, जिनका पाउडर और तेल दोनों बाजार में मिल जाते हैं. आयुर्वेद में रतनजोत की जड़ को ठंडा, पित्त हारक और रक्त को शुद्ध करने वाला माना गया है. इसमें चेहरे को निखारने, त्वचा रोगों, बालों के रोग और जलन जैसी समस्या को हरने के गुण होते हैं.