ऊई अम्मा गर्ल राशा थडानी उन स्टारकिड्स में शुमार हैं, तो स्टाइलिश लुक्स के लिए चर्चाओँ में रहती हैं.
Credit : Instagram
राशा थडानी ने इस साल फिल्म आजाद के ज़रिए बॉलीवुड में धांसू एंट्री की थी.
Credit : Instagram
एक्ट्रेस का गाना ऊई अम्मा लोगों को काफी पसंद आया था, काफी दिनों ये ट्रेंड में रहा था.
Credit : Instagram
हाल ही में राशा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां उनके क्यूट लुक से लोग नजरें नहीं हटा पाएं.
राशा ने पिंक कलर का क्रॉप टॉप और ब्लू कलर की कार्गो स्टाइल जींस पहन रखी थी.
वहीं व्हाइट शूज और आंखों पर चश्मा लगाया था, इसी के साथ उन्होंने एक लाइट पिंक कलर का ही टोट बैग कैरी किया था.
इन सबके अलावा राशा ने दो चोटी बना रखी थी, जिसकी वजह से वो बहुत क्यूट लग रही थीं.
Bigg Boss 19 में एंट्री लेने जा रहे हैं ये चर्चित चेहरे! ये है पूरी लिस्ट
71st National Film Award 2025 में छाए ये सितारे, चलिए देखते हैं विजेताओं की पूरी लिस्ट..
साल 2025 के 29वें हफ्ते की बार्क टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Stars Fees: जानिए नए सीजन के लिए कौन ले रहा कितनी फीस?
Download App