बॉलीवुड के सबसे सच्चे कपल्स में से एक हैं राजकुमार राव और पत्रलेखा. इनकी लव स्टोरी में ना दिखावा है, ना दिखावे की ज़रूरत. बस है तो सच्चा साथ, भरोसा और प्यार.
पहली मुलाक़ात : पत्रलेखा ने राजकुमार को पहली बार एक ऐड में देखा था. वहीं राजकुमार ने उन्हें पहली ही नज़र में पसंद कर लिया था. दोनों की दोस्ती जल्द ही गहरे रिश्ते में बदल गई.
स्ट्रगल के दिनों में साथ : जब राजकुमार फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना रहे थे, पत्रलेखा उनके साथ थीं. दोनों ने एक-दूसरे का साथ हर उतार-चढ़ाव में निभाया. यही बनाता है इनकी कहानी को खास.
सिटीलाइट्स' से प्यार और गहरा : 2014 में दोनों ने साथ में फिल्म CityLights की. स्क्रीन पर भी उनकी केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया. यह फिल्म इनकी रियल लव स्टोरी का आईना थी.
न शादी का दिखावा, न शोर : राजकुमार और पत्रलेखा ने 2021 में की सादगी भरी शादी. चंद करीबी दोस्त और परिवार के बीच सात फेरे लिए. इनकी शादी की तस्वीरें आज भी दिल छू जाती हैं.
एक-दूसरे की ताकत : त्रलेखा कहती हैं – "राजकुमार ने मुझे खुद पर भरोसा करना सिखाया". राजकुमार कहते हैं – "वो मेरी रूह का हिस्सा हैं". इनका रिश्ता सिर्फ प्यार नहीं, आत्मा का जुड़ाव है.
अब भी वैसे ही हैं जैसे पहले थे : शोहरत और कामयाबी के बावजूद, दोनों में है वही सादगी. एक-दूसरे की छोटी खुशियों को सबसे ज़्यादा अहमियत देते हैं. आज भी इनकी जोड़ी लाखों को इंस्पायर करती है.
ऐसी मोहब्बत मिलना किस्मत है : राजकुमार और पत्रलेखा की कहानी हमें सिखाती है – सच्चा प्यार वक्त और हालात से नहीं डरता. बस चाहिए एक ऐसा हमसफ़र जो हर हाल में साथ दे.