इस साल के 6 महीने खत्म हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस का Half Yearly रिपोर्ट कार्ड सामने आ गया है.
एक फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर बनी हुई है. जिसको अक्षय-अजय भी पीछे नहीं छोड़ पाए हैं.
विक्की कौशल की छावा ने दुनियाभर में 770 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया था. ये फिल्म अभी टॉप पर बनी हुई है.
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने दुनियाभर में 290 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म अब भी थिएटर में चल रही है.
अजय देवगन की रेड 2 ने 235 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रूपए था.
चौथे नंबर पर आमिर की सितारे जमीन पर है. जिसने दुनियाभर में 198 करोड़ कमा चुकी है.
पांचवे नंबर पर अक्षय की स्काई फोर्स है, जिसने दुनियाभर में 155 करोड़ की कमाई की थी.
अक्षय की केसरी चैप्टर 2 लिस्ट में छठे नंबर पर है, फिल्म ने दुनियाभर में 143 करोड़ की कमाई की थी.
सनी देओल की जाट सांतवे नंबर पर है, दूनियाभर में इस फिल्म ने 117 करोड़ की कमाई की थी.
राजकुमार राव की भूल चूक माफ आंठवे नंबर पर है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 89 करोड़ का कारोबार किया था.
Metro In Dino के स्टार्स को कितनी मिली फीस, देखिए लिस्ट
सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म देने वाले एक्टर्स, तीसरा नाम चौंका देगा
TRP Report Week 25: तारक मेहता ने अनुपमा को पछाड़ा, जानिए इस हफ्ते के टॉप 10 शोज का हाल
रणबीर कपूर से पहले ये सितारे बने थे प्रभु ‘श्रीराम’, नंबर 6 वाला हुआ था खूब ट्रोल!
Download App