बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री हाल ही में मुंबई के राजा लालबागचा मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की.
Credit : Bhagyashree/Instagram
भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह अपने बेटे के साथ राजा लालबागचा के दर्शन करती नजर आ रही हैं. लुक की बात करें तो उन्होंने रेड और क्रीम मिक्स कलर की सुंदर सी साड़ी पहन रखी है, जिसका चौड़ा बॉर्डर है.
Credit : Bhagyashree/Instagram
वहीं भाग्यश्री ने माथे पर छोटी सी बिंदी और मांग में सिंदूर ने उनके पूरे लुक को आकर्षक बना दिया है. मिनिमल मेकअप के साथ उनकी सादगी और भक्ति भाव फैंस के दिल को छू रहा है.
Credit : Bhagyashree/Instagram
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "श्री गणेश देवा. सुखकर्ता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची नूर्वी पूर्वी प्रेम कृपा जयाची सर्वांगी सुन्दर उटी शेंदु राची कंठी झळके माल मुकताफळांची जय देव जय देव ”
Credit : Bhagyashree/Instagram
लालबाग के राजा की भव्य मूर्ति और वहां का भक्ति भरा माहौल हर साल लाखों लोगों को आकर्षित करता है. गणेश चतुर्थी का यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है, जिसमें भक्त गणपति की पूजा-अर्चना कर अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.
Credit : Bhagyashree/Instagram
बात करें भाग्यश्री के वर्क फ़्रंट की तो आखिरी बार एक्ट्रेस सजनी शिंदे का वायरल वीडियो नाम की फिल्म में दिखाई दी थी. वहीं जल्द ही वो राजा शिवाजी नाम की फिल्म में दिखाई देंगी.
बताते चलें की भाग्यश्री ने साल 1989 में फिल्म मैंने प्यार किया के जरीए बॉलीवुड में डेब्यू किया था, फिल्म में उनके साथ सलमान खान दिखाई दिए थे.
Download App