अहान पांडे-अनीत पड्डा इनदिनों सैयारा की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म के ज़रिए वो रातों रात स्टार बन गए हैं.
Credit : Instagarm/ Ahaan Pandey
सैयारा के ब्लॉकबस्टर होने के बाद दोनों को पहली बार एक साथ स्पॉट किया गया, इस दौरान इनका ऐसा अंदाज़ देखन को मिला की लोग इनके रियल लाइफ में डेटिंग के कयास लगाने लगे हैं.
Credit : Image: Instagram/ Ahaan Pandey
अहान पांडे-अनीत पड्डा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक साथ मॉल में हैंगआउट करते दिख रहे हैं.
Credit : Image: Screengrab
वीडियो में दोनों मॉल में एक ब्रांड स्टोर से बाहर नजर आ रहे हैं. दोनों ने अपना फेस भी कवर किया हुआ. वायरल हो ही फ़ोटोज़ में अहान और अनीत एक साथ शोरूम से बाहर निकलते हैं. फिर अहान एक्ट्रेस से आगे चलते हुए पीछे मुड़कर उनसे बात करते हैं.
Credit : Photo: Screengrab
इसके बाद अहान, अनीत की तरफ अपना हाथ भी आगे बढ़ाते हैं, जैसे वो एक्ट्रेस का हाथ थामने की कोशिश करते हैं, अनीत वहां पैपराजी की मौजूदगी में वाकिफ होती हैं, इसलिए उन्होंने अहान का हाथ नहीं पकड़ा.
Credit : Photo: Screengrab
दोनों के साथ अहान की मां डियान पांडे भी नजर आईं. अब इनके हैंगआउट को लेकर लोग बोल रहे हैं कि दोनों आपस में डेट कर रहे हैं.
Credit : Photo: Screengrab
अब लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, Wo haat piche kiya thaaaa! Aaayeeee, वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, Omg are they dating?????? इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, Are they dating or what
बता दें कि सैयारा ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 313 करोड़ का कारोबार कर लिया है.