आज दुनिया भर में गणेशोत्सव की धूम है, बप्पा के भक्त बप्पा को घर लाने की तैयारियों में लगे हुए हैं लेकिन क्या आप जानते है कि गणेश महोत्सव की नींव कहां, किसने और कैसे रखी.
Credit : AI Image
गणेश उत्सव की नींव 17वीं शताब्दी में छत्रपति शिवाजी महाराज और उनकी माता जीजाबाई ने धार्मिक एकता को बनाए रखने के लिए रखी थी. पेशवाओं ने इसे और भव्य और आकर्षक बनाया.
Credit : AI Image
साल 1893 में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने इसे स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक एकता का प्रतीक मानकर राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाया.
Credit : AI Image
श्रीमंत भाऊसाहेब ने 1892 में भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने इस साल अपनी हवेली में भगवान गणेश की अनूठी मूर्ति स्थापित की, जिसमें गणपति जी को राक्षस का वध करते हुए दिखाया गया है.
Credit : AI Image
यह मूर्ति बुराई पर अच्छाई का प्रतीक थी. इसके बाद तिलक ने इसे और भव्य रूप में बनवाया, जिसके बाद इस दिन को गणेश उत्सव के रूप में मनाया जाने लगा.
Credit : AI Image
Download App