कियांग : दुनिया का सबसे बड़ा जंगली गधा, जो बहुत तेज दौड़ता है. इनके लाल-भूरे रंग का शरीर और सफेद पेट इनको खास बनाते है. इसे स्थानीय भाषा में कियांग कहा जाता है. इनके झुंड खुले मैदानों में बड़े पैमाने पर घूमते हैं. ये मुख्य रूप से लद्दाख, चांगथांग के मैदानी इलाकों में रहते हैं