हर बार पेट्रोल भरवाते हैं? तो ये जानना जरूरी है- हर बार जब आप पेट्रोल पंप पर रुकते हैं, तो सिर्फ मीटर देखते हैं और पेमेंट करके निकल जाते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी पेट्रोल की क्वालिटी पर ध्यान दिया- क्योंकि घटिया पेट्रोल आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा सकता है.
खराब पेट्रोल सीधे इंजन को करता है प्रभावित- कमज़ोर या मिलावटी पेट्रोल इंजन की परफॉर्मेंस बिगाड़ देता है. यह गाड़ी की एवरेज, पिकअप और लाइफ पर असर डालता है.
इसलिए यह जरूरी है कि आप हमेशा अच्छी क्वालिटी का ईंधन भरवाएं - सिर्फ ब्रांड देखकर भरोसा कर लेना काफी नहीं है.
बड़ी कंपनी का मतलब नहीं कि पेट्रोल भी सही हो-लोग मानते हैं कि बड़ी कंपनियों के पंप बेहतर होते हैं लेकिन कई बार वहीं से मिलावटी पेट्रोल की शिकायतें आई हैं,
Credit : pexels
कंपनियों की निगरानी के बावजूद मिलावट मुमकिन है- इसलिए खुद जागरूक रहना जरूरी है.
भारत सरकार ने आपको ये अधिकार दिया है - आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की क्वालिटी चेक करवा सकते हैं.
हर पंप पर टेस्टिंग किट्स होनी अनिवार्य है- जैसे डेंसिटी किट और फिल्टर पेपर.
फिल्टर पेपर टेस्ट भी है आसान और प्रभावी- पेट्रोल की कुछ बूंदें कागज पर डालें. अगर कोई दाग या रंग निकले, तो समझ लें पेट्रोल में गड़बड़ है.
अगर कोई टेस्ट से मना करे तो करें शिकायत- अगर स्टाफ जांच करने से मना करता है, तो आप इसकी शिकायत सीधे कंपनी या कंज़्यूमर फोरम में कर सकते हैं.
पेट्रोल पंप पर हेल्पलाइन नंबर और कंपनी की डिटेल दी होती है. आप वहां कॉल करके एक्शन ले सकते हैं.
Next: बाइक लवर्स के लिए आ रही हैं हाईटेक फीचर्स से लैस ये शानदार बाइक्स...मिलेगा दमदार इंजन और अग्रेसिव लुक