नई MG Hector की एंट्री
- MG Motor भारत में अपनी पॉपुलर SUV Hector का नया वर्जन लाने की तैयारी में है.
सोशल मीडिया पर जारी नए टीजर से इसके कई अपडेट्स सामने आए हैं.
Credit : MG Hector
Celadon Blue होगा खास रंग - 
नई MG Hector में Celadon Blue नाम का नया कलर जोड़ा जाएगा. कंपनी इसी रंग को नए मॉडल की पहचान बनाना चाहती है.
Credit : Celadon Blue
15 दिसंबर 2025 को लॉन्च
- MG Hector को भारत में 15 दिसंबर 2025 को पेश किया जा सकता है.
लॉन्च से पहले कंपनी लगातार टीजर जारी कर उत्सुकता बढ़ा रही है.
Credit : MG Hector
फ्रंट डिजाइन में बड़ा बदलाव
 - टीजर में SUV की नई फ्रंट ग्रिल साफ नजर आती है. नया डिजाइन Hector को पहले से ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम बनाता है.
Credit : MG Hector
टेल लाइट्स में भी अपडेट
- पिछले टीजर में नई टेल लाइट्स की झलक दिखाई गई थी. इससे साफ है कि एक्सटीरियर में कई छोटे-बड़े बदलाव होंगे.
Credit : MG Hector
नया और पावरफुल इंफोटेनमेंट सिस्टम
- नई Hector में पहले से ज्यादा फास्ट इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी.
अनुमान है कि इसमें 10GB तक RAM दी जा सकती है.
Credit : MG Hector
जेस्चर कंट्रोल जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी
 - नए सिस्टम में मल्टी-टच और जेस्चर कंट्रोल फीचर मिल सकता है.
बिना स्क्रीन छुए फैन या म्यूजिक कंट्रोल करना संभव होगा.
Credit : MG Hector
ड्राइविंग होगी और ज्यादा सेफ
- जेस्चर कंट्रोल से ड्राइवर का ध्यान सड़क से नहीं हटेगा. यह फीचर ड्राइविंग को आसान और सुरक्षित बनाएगा.
Credit : MG Hector
किससे होगा मुकाबला - नई MG Hector का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और XUV700 से होगा.
इसके आने से मिड-साइज SUV सेगमेंट में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.
Credit : MG Hector
Download App