Maruti Baleno - भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno अब और किफायती हो गई है. इस फेस्टिव सीजन में आप इसे डिस्काउंट और जीएसटी कटौती के साथ खरीद सकते हैं.
Credit : Maruti Baleno
अब पहले से सस्ती हो गई है Baleno - सरकार ने Baleno पर GST दर 28% से घटाकर 18% कर दी है. इससे कार की कीमत में बड़ी कटौती देखने को मिल रही है.
Credit : Maruti Baleno
जानिए नई कीमतें - Sigma वेरिएंट की कीमत अब ₹5.99 लाख (ex-showroom) हो गई है.Delta CNG ₹7.69 लाख और Zeta CNG ₹8.59 लाख में मिल रही है.
Credit : Maruti Baleno
इस फेस्टिव सीजन में बंपर डिस्काउंट -Baleno पर अक्टूबर 2025 में ₹70,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है. यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है.
Credit : Maruti Baleno
Baleno में मिलते हैं ये स्मार्ट फीचर्स -हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग्स तक की सेफ्टी भी दी गई है.
Credit : Maruti Baleno
दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस -Baleno में 1.2L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 89bhp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है.
Credit : Maruti Baleno
CNG वेरिएंट भी है पावरफुल - CNG मोड में Baleno 76bhp पावर और 98.5Nm टॉर्क देती है. ये वेरिएंट भी स्मूद ड्राइविंग अनुभव देता है.
Credit : Maruti Baleno
माइलेज है Baleno की सबसे बड़ी ताकत - पेट्रोल वेरिएंट 21.01 से 22.35 किमी/लीटर का माइलेज देता है. CNG वेरिएंट 30.61 किमी/किग्रा तक का माइलेज देने में सक्षम है.
Credit : Baleno
टैंक कैपेसिटी और लंबी दूरी की यात्रा - Baleno में 37L पेट्रोल और 55L CNG टैंक मिलता है.एक बार फुल कराने पर 1200 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है.
Credit : Maruti
किन गाड़ियों को देती है टक्कर - Baleno की सीधी टक्कर Tata Altroz, Hyundai i20 और Toyota Glanza से है. यह Maruti Swift के मुकाबले भी ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है.
Credit : Baleno
खरीदने का सही समय - अगर आप इस फेस्टिव सीजन कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये सबसे अच्छा मौका है. Maruti Baleno पर छूट और टैक्स कटौती का लाभ उठाएं, मौका ना गंवाएं.