Advertisement

बिहार में चाची ने भतीजे से रचाई शादी, चाचा खड़ा देखता रहा, VIDEO वायरल

जमुई जिले में एक चाची ने अपने ही भतीजे से शादी रचा ली. हैरान करने वाली बात ये है कि शादी के वक्त उसका पति और पूरा गांव वहां मौजूद था. साल 2021 में महिला की शादी हुई थी और उसकी एक बच्ची भी है. लेकिन दो साल से उसका उसके भतीजे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

23 Jun, 2025
( Updated: 24 Jun, 2025
12:06 AM )
बिहार में चाची ने भतीजे से रचाई शादी, चाचा खड़ा देखता रहा, VIDEO वायरल

बिहार के जमुई जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. इससे समाज और पूरा गांव शर्मसार हो गया है. दरअसल जिले के टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों के सामने चाची और भतीजे ने एक-दूसरे से शादी रचा ली. हैरान करने वाली बात तो ये है कि पति सामने खड़ा था और दोनों ने एक दूसरे के साथ विवाह कर लिया. पति ने दोनों की शादी की इच्छा जताई है. हालांकि शादी करने के बाद दोनों गांव से निकल गए. ग्रामीणों ने दोनों को गांव नहीं आने कि हिदायत भी दी है. 

दो सालों से था दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग
दरअसल, आयुषी की शादी विशाल के साथ 2021 में हुई थी. इस दौरान उसे एक बेटी भी हुई. इसी बीच रिश्ते में भतीजा लगने वाले सचिन का भी घर आना-जाना शुरू हुआ. करीब दो साल पहले दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. फिर फोन बात होने लगी और दोनों का प्यार परवान चढ़ गया. दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी पति व अन्य परिवार वालों को भी हो गई थी. पूरे गांव में दोनों के रिश्ते की चर्चा थी. कई बार परिवार वालों ने दोनों को एक-साथ मिलते हुए पकड़ा था और फटकार भी लगाई, लेकिन चाची-भतीजे ने इतने के बाद भीएक जूसरे का साथ नहीं छोड़ा.

पति ने इस रिश्ते का विरोध किया तो विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने से कोर्ट तक पहुंच गया. विशाल ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और तलाक की अर्जी भी दी. लेकिन तलाक की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही आयुषी अपने प्रेमी सचिन के साथ घर से फरार हो गई.प्रेमी से शादी के बाद जब महिला से बातचीत की गई तो उसने अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. साथ ही अपनी बच्ची को पिता के पास छोड़ने की बात कही

मंदिर में दोनों ने रचाई शादी
इसी बीच बीते रविवार को दोनों घर से फरार हो गए. शुक्रवार को दोनों गांव पहुंचे और शादी की इच्छा जताई. उसके बाद पति के सामने पत्नी ने भतीजे से शादी कर ली. पति विशाल ने कहा कि वह अपनी पत्नी से तंग आ गया था. उसे इस शादी से कोई एतराज नहीं है. हालांकि टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पति द्वारा आवेदन देकर पत्नी के अपहरण करने की शिकायत की गई थी और आरोप सचिन कुमार नामक युवक पर लगाया गया था. हालांकि मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है. दोनों रिश्ते में चाची और भतीजा बताए जाते हैं. दोनों की शादी कर लेने की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें