दर्शन के दौरान घबराहट-बेचैनी के चलते अचानक से गिरे... बांके बिहारी और प्रेम मंदिर में 2 श्रद्धालुओं की मौत, परिजनों को सौंपा गया शव
खबरों के मुताबिक, दिल्ली और गुजरात शहर से वृंदावन के बिहारी जी और प्रेम मंदिर में दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पहली घटना शुक्रवार शाम की है और दूसरी घटना शनिवार सुबह की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
Follow Us:
मथुरा के वृंदावन स्थित बिहारी जी और प्रेम मंदिर से दो श्रद्धालुओं की अचानक से तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. यह दोनों ही श्रद्धालु गुजरात और दिल्ली शहर से दर्शन करने आए थे, लेकिन दर्शन के लिए लाइन में लगे दोनों ही श्रद्धालुओं की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. उसके बाद दोनों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों ही श्रद्धालुओं को मृत्यु घोषित कर दिया. इसके अलावा डॉक्टरों ने दोनों मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है.
बिहारी जी और प्रेम मंदिर में दर्शन के दौरान 2 श्रद्धालुओं की मौत
खबरों के मुताबिक, दिल्ली और गुजरात शहर से वृंदावन के बिहारी जी और प्रेम मंदिर में दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पहली घटना शुक्रवार शाम की है और दूसरी घटना शनिवार सुबह की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
परिजन बिना किसी कार्रवाई के शवों को अपने साथ ले गए
इस मामले में परिजन द्वारा किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की गई. दोनों ही मृतक श्रद्धालुओं के परिजन बिना पोस्टमार्टम और कार्रवाई के शवों को अपने साथ ले गए. बता दें कि इससे पहले भी बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की जाने जा चुकी है.
कैसे हुई मौत?
बताया जा रहा कि दिल्ली के ब्लॉक गली नंबर-7 हरी नगर के अखिल केशव शरण माथुर (67) जो शनिवार की सुबह परिवार के साथ बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने गए थे. इस दौरान वह दो नंबर गेट से प्रवेश कर रहे थे, लेकिन अचानक से वह गेट के पास बैठ जाते हैं और उन्हें घबराहट और बेचैनी सी महसूस होती है. कुछ ही देर बाद देखते-देखते वह बेहोश हो गए. उनकी स्थिति को देखकर अगल-बगल परिवार के लोग खड़े थे और स्थानीय लोगों की हेल्प के लिए वह लगातार चिल्लाते रहे, उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कंधे पर उठाकर एंबुलेंस की तरफ दौड़े और संयुक्त अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें श्री रामकृष्ण मिशन अस्पताल रेफर कर दिया और कुछ ही देर बाद रिपोर्ट आई कि उनकी मौत हो चुकी है.
5 साल से दिल के मरीज थे मृतक अखिल
परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के अखिल केशव शरण माथुर के शव को अपने साथ ले गए और बताया कि वह 5 साल से दिल के मरीज थे और उनका इलाज चल रहा था.
मंदिर में सुबह के समय भयंकर भीड़
यह भी पढ़ें
मंदिर प्रशासन ने बताया है कि सुबह के समय अत्यधिक भीड़ रहती है, जिसके चलते कुछ स्थानों पर दबाव बढ़ जाता है. वहीं घटना के बाद मंदिर में मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था बनाई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें