Advertisement

भारत को दहलाने की थी साजिश! गुजरात ATS ने 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, कई खतरनाक केमिकल और हथियार बरामद

खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना का रहने वाला आजाद सुलेमान शेख (20) जो पेशे से सिलाई का काम करता है. वहीं दूसरा लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला मोहम्मद सहूल खान (23) जो छात्र है. वहीं तीसरा आतंकवादी तेलंगाना का रहने वाला है.

09 Nov, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
07:57 PM )
भारत को दहलाने की थी साजिश! गुजरात ATS ने 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, कई खतरनाक केमिकल और हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के दो आतंकियों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा तीसरे आतंकी की भी गिरफ्तारी हुई है. जो हैदराबाद का रहने वाला है. खबरों के मुताबिक, तीनों ही आतंकवादी देश के कई स्थानों पर बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे. हैदराबाद का रहने वाला आतंकी पेशे से डॉक्टर है. उसने उत्तर प्रदेश के दोनों आतंकियों को हथियार सप्लाई किए थे. तीनों ही आतंकवादियों पर एटीएस काफी दिनों से कड़ी निगरानी रख रही थी. जांच में यह भी पता चला है कि यह सभी आतंकी संगठन ISIS के लिए काम कर रहे थे. तीनों ही आतंकवादियों की गिरफ्तारी के दौरान कई बड़े हथियार और केमिकल बरामद किए गए हैं. 

यूपी के दो आतंकवादी गुजरात से गिरफ्तार 

खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना का रहने वाला आजाद सुलेमान शेख (20) जो पेशे से सिलाई का काम करता है. वहीं दूसरा लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला मोहम्मद सहूल खान (23) जो छात्र है. उसे गुजरात एटीएस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के अलावा एक तीसरा आतंकवादी अहमद मोहियुद्दीन सैयद (35) वर्ष जो तेलंगाना के राजेंद्र नगर का रहने वाला है और पेशे से डॉक्टर है. उसे भी गिरफ्तार किया गया है.

देश के कई हिस्सों में हमले करने की थी प्लानिंग 

गुजरात एटीएस के हाथों गिरफ्तार हुए तीनों ही आतंकवादी भारत के अलग-अलग हिस्सों में बड़े हमले की प्लानिंग में थे. इनमें अहमद मोहियुद्दीन सैयद ने चीन से एमबीबीएस की डिग्री ली है. वह ISIS के खुरकान आतंकी संगठन से जुड़ा था. सैयद उत्तर प्रदेश के दोनों आतंकवादियों को लीड कर रहा था. यह तीनों दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा बताए जा रहे हैं. फिलहाल तीनों से जांच पड़ताल चल रही है और ATS पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह तीनों किन स्थानों पर हमले को तैयारी में थे?

कई खतरनाक हथियार बरामद

तीनों ही आतंकवादियों की गिरफ्तारी के वक्त कई बड़े हथियार बरामद किए गए हैं. इनमें 3 पिस्तौल, 30 कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया गया. 

कैसे हुई गिरफ्तारी? 

गुजरात एटीएस के डीएसपी ने बताया कि हैदराबाद के आतंकवादी अहमद मोहियुद्दीन सैयद के अहमदाबाद में छिपे होने की सूचना मिली. वह हमले की बड़ी तैयारी कर रहा था और हमें जांच में भी यह सूचना सही मिली. इसके बाद हमने एक टीम बनाई और अहमदाबाद-महेसाणा रोड पर अडाजाल टोल प्लाजा के पास एक फोर्ड फिगो कार को हमने रोका, जहां जांच के दौरान गाड़ी से कई बड़े हथियार बरामद किए गए. उसके बाद हमने अन्य  आतंकवादियों की गिरफ्तारी की. 

यूपी के आतंकवादियों तक कैसे पहुंची पुलिस? 

अहमद मोहियुद्दीन सैयद से गुजरात एटीएस ने जब पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह चीन से एमबीबीएस की डिग्री ले चुका है और भारत के कई हिस्सों में बड़े हमले की तैयारी कर रहा था. उसने कई खतरनाक हथियार एक कब्रिस्तान वाली जगह पर छिपाया था. इसके अलावा एक राइगिन नाम का विस्फोट तंत्र भी तैयार कर रहा था. वहीं कई अन्य केमिकल और हथियार उसने खरीदे थे. वहीं अहमद के पास से बरामद मोबाइल से जब डाटा को रिकवर किया गया, तो इनपुट के आधार पर उत्तर प्रदेश के दोनों आतंकवादियों आजाद सुलेमान शेख (20) और मोहम्मद सहूल खान को गुजरात के बनासकंठा से गिरफ्तार किया गया. 

सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े थे 

एटीएस ने यह भी बताया है कि तीनों ही आतंकवादी सोशल मीडिया एप्स के जरिए एक-दूसरे से जुड़े थे. तीनों का कनेक्शन सीमा पार बैठे आतंकियों से भी था. फिलहाल गुजरात एटीएस तीनों ही आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद उनकी फंडिंग, ट्रेनिंग और विदेशी नेटवर्कों से जुड़े संपर्कों को खंगालने में जुटी है. उम्मीद है कि इन तीनों के अलावा कई अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती है. 

पाकिस्तान से मंगवाए थे हथियार 

यह भी पढ़ें

जांच में यह भी पता चला है कि यूपी के दोनों आतंकवादियों ने हनुमानगढ़ राजस्थान से हथियार मंगवाए थे, इसके अलावा लखनऊ, अहमदाबाद और दिल्ली में कई जगहों पर रेकी की थी. वहीं पाकिस्तान से भी ड्रोन के जरिए हथियार मंगाए थे. तीनों ही आतंकवादियों को गिरफ्तार कर गुजरात एटीएस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर 17 नवंबर तक पुलिस की रिमांड में भेज दिया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें