Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, छत्तीसगढ़ सरकार ने आकांक्षा सत्यवंशी को 10 लाख रुपए से सम्मानित किया

सीएम साय ने कहा कि आकांक्षा सत्यवंशी की यह सफलता हमारे प्रदेश की सभी बेटियों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है - यह साबित करती है कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं अब हर क्षेत्र में देश का गौरव बन रही हैं. आपको हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

06 Nov, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
12:27 AM )
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, छत्तीसगढ़ सरकार ने आकांक्षा सत्यवंशी को 10 लाख रुपए से सम्मानित किया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार आईसीसी वनडे महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. देशभर में जश्न का माहौल है. इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने इस उम्दा प्रदर्शन के लिए महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है. इसके साथ ही सरकार ने छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी को 10 लाख रुपए की सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा की.

CM साय ने दी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर बधाई 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने बधाई संदेश में लिखा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

उन्होंने कहा कि इस गौरवपूर्ण उपलब्धि में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने फिजियोथेरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ के रूप में खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी में अतुलनीय योगदान देकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर उज्ज्वल किया है.

आकांक्षा सत्यवंशी के लिए 10 लाख रुपए के पुरस्कार का ऐलान

उनके समर्पण, सेवा और उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करते हुए राज्य सरकार ने 10 लाख रुपए की सम्मान राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है.

सीएम साय ने कहा कि आकांक्षा सत्यवंशी की यह सफलता हमारे प्रदेश की सभी बेटियों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है - यह साबित करती है कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं अब हर क्षेत्र में देश का गौरव बन रही हैं. आपको हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

ICC अध्यक्ष ने भारत में महिला विश्व कप 2025 के सफल आयोजन पर दी बधाई 

इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने भारत में महिला विश्व कप 2025 के सफल आयोजन के लिए उन सभी लोगों को बधाई दी है जो लंबे समय से महिला क्रिकेट के विकास के लिए काम कर रहे हैं और उसे सफल होते देखना चाहते हैं.

जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर विश्व कप का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं लंबे समय से महिला क्रिकेट के प्रति जुनूनी रहा हूं, और हाल ही में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप की सफलता उन सभी लोगों का प्रमाण है जो वर्षों से इसके विकास और प्रगति को हमारी आंखों के सामने साकार होते देखने के लिए खुले तौर पर और पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

जय शाह ने बीसीसीआई का सचिव रहते हुए देश में महिला क्रिकेट की बेहतरी के लिए कई बड़े कदम उठाए. सबसे अहम पुरुष और महिला क्रिकेटरों की मैच फीस की राशि को एक समान करना रहा. विमेंस प्रीमियर लीग को शुरू करने में भी जय शाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें