'मुझे माफ़ कर दो, योगी जी...', गुहार लगाता दिखा पुलिस मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश, वीडियो वायरल
इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तत्काल गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. हापुड़ पुलिस ने 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जो गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के सामने रोने लगा और कहा — "मुझे माफ़ कर दो... योगी जी के राज में अब कोई गलती नहीं करूँगा."
पकड़े गए बदमाश की पहचान रवि उर्फ काला के रूप में हुई है, जो पिछले कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था. उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत केस शामिल हैं.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
“माफ़ कर दो योगी जी, अब कोई गलती नहीं करूँगा!”
— Awanish M Vidyarthi (@awanishvidyarth) July 8, 2025
👣 एक पैर पर चलकर गुहार लगाता दिखा 20 हज़ार का इनामी अपराधी —
👉 हापुड़ पुलिस के शिकंजे में आखिरकार फंसा यह नामी बदमाश!
🧿#UPPolice #YogiAdityanath #Hapur #LawAndOrder #UPNews pic.twitter.com/Zfhx6pDvX9
पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के आधार पर हापुड़ की विशेष टीम ने जाल बिछाया और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो वह फूट-फूट कर रो पड़ा और माफी मांगने लगा.
अपराध छोड़ने की बात करता रहा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने बार-बार यही दोहराया कि वह अब अपराध की दुनिया से बाहर निकलना चाहता है. उसने कहा "मुझे एक मौका दीजिए... अब कुछ गलत नहीं करूंगा. योगी जी के राज में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है."
योगी सरकार की सख्ती का असर
#CRACK_DOWN_HAPUR
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) July 8, 2025
➡️ थाना सिम्भावली पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाश से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 20,000/- रुपये का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार।
➡️ जिसके कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस एवं हीरो डिलक्स मोटर साइकिल बरामद।
बाइट~ सीओ गढ
.@Uppolice pic.twitter.com/sWZA0n8RLB
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है. यूपी पुलिस ने पिछले कुछ वर्षों में हजारों इनामी बदमाशों को या तो गिरफ्तार किया है या उनका एनकाउंटर किया गया है. यह घटना एक और उदाहरण है कि राज्य में कानून का डर अपराधियों में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें
हापुड़ पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें