बिहार चुनाव: आखिरी चरण से पहले गृह मंत्री अमित शाह और राजीव प्रताप रूडी की मुलाकात, सियासी मिजाज पर हुई चर्चा!
राजीव प्रताप रूडी और अमित शाह ने इस मुलाकात में चुनावों के आखिरी चरण और आगामी नीतियों पर बात की.
Follow Us:
बिहार में आखिरी दौर का चुनाव प्रचार थम गया है. 11 नवंबर को दूसरे और आखिरी चरण का मतदान होगा. इससे पहले बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों की ये मुलाकात पटना एयरपोर्ट पर हुई.
राजीव प्रताप रूडी ने अमित शाह से मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले पटना एयरपोर्ट पर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात.’ सांसद राजीव प्रताप रूडी अमित शाह के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश से भी मिले. उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे.
राजीव प्रताप रूडी और अमित शाह के बीच क्या बात हुई?
राजीव प्रताप रूडी और अमित शाह ने इस मुलाकात में चुनावों के आखिरी चरण और सियासी मिजाज पर चर्चा की. इस दौरान आगामी नीतियों पर भी बात हुई. दोनों नेताओं ने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य, मतदाताओं के रुझान और संगठनात्मक मजबूती चर्चा की.
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दावा किया कि बिहार की जनता विकास और स्थिरता की राजनीति के साथ है. NDA जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा और बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. उन्होंने पहले चरण की 121 सीटों पर NDA के जनसमर्थन का दावा किया. राजीव प्रताप रूडी ने बताया गृह मंत्री के साथ चुनाव प्रचार की समीक्षा, NDA की स्थिति और बूथ पर तैयारियों को लेकर बातचीत हुई.
राहुल गांधी पर बोला था हमला
इससे पहले राजीव प्रताप रूडी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हालिया बयानों पर पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी भारत की जेन-जी को समझ नहीं पा रहे हैं. राहुल गांधी को लगता है जेन-जी उनके साथ है, जबकि असल में युवा मोदी, नीतीश के साथ हैं. उन्होंने दावा किया था कि हकीकत में भारत की युवा पीढ़ी PM नरेंद्र मोदी, CM नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और मेरे साथ खड़ी है.
उन्होंने लालू परिवार पर भी निशाना साधा और कहा, राष्ट्रीय जनता दल, जिसे कभी जनता की आवाज कहा जाता था, अब विवादों का अड्डा बन चुका है. मुझे नहीं लगता कि उनके परिवार या पार्टी पर ज्यादा कुछ कहने की जरूरत है, क्योंकि उनकी स्थिति खुद सब कुछ बयां कर रही है. उन्होंने RJD पर परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें