500 करोड़ के बजट से बनेगा बांके बिहारी कॉरिडोर, 3 एंट्री गेट, अलग पार्किंग सहित होंगी कई खास सुविधाएं
वृंदावन शहर में यूपी की योगी सरकार 500 करोड़ के बजट में एक विशाल कॉरिडोर का निर्माण कराने जा रही है, जो 5 एकड़ में बनेगा. मंदिर में एंट्री के लिए 3 गेट होंगे. करीब 30000 वर्गमीटर पर सिर्फ पार्किंग बनाई जाएगी. यह प्रोजेक्ट सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है.

वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी मंजूरी मिल चुकी है. यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरूआत जल्द होने वाली है. यह कॉरिडोर 500 करोड़ के बजट में 5 एकड़ में बनेगा. इसके निर्माण का कार्य करीब 3 वर्षों तक चलेगा. हालांकि, इस कॉरिडोर को लेकर कुछ लोगों ने विरोध-प्रदर्शन भी जताया है, लेकिन प्रदेश की योगी सरकार हर हाल में इस प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहती है.
500 करोड़ के बजट में बनेगा बांके बिहारी कॉरिडोर
वृंदावन शहर में यूपी की योगी सरकार 500 करोड़ के बजट में एक विशाल कॉरिडोर का निर्माण कराने जा रही है, जो 5 एकड़ में बनेगा. मंदिर में एंट्री के लिए 3 गेट होंगे. करीब 30,000 वर्गमीटर पर सिर्फ पार्किंग बनाई जाएगी. 3 हिस्सों में बनने वाला इस कॉरिडोर का पहला हिस्सा मंदिर क्षेत्र और परिक्रमा का होगा. दूसरा ऊपर का हिस्सा 10 हजार 600 वर्ग मीटर का होगा. तीसरा हिस्सा यानी निचला हिस्सा 12 हजार 300 वर्गमीटर का होगा. सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए 5 एकड़ जमीन की इजाजत दी है. इसमें लगने वाला पैसा बांके बिहारी जी के खजाने से होगा. कोर्ट ने शर्त लगाई है कि जमीन का जो भी अधिग्रहण होगा, वह बांके बिहारी के नाम से होगा.
कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी मौजूद
सीएम योगी ने कहा है कि 'कॉरिडोर में श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, विश्राम स्थल, स्वच्छ शौचालय, चिकित्सा केंद्र, लॉकर आदि की सुविधाएं रहेंगी. कॉरिडोर निर्माण से पर्यटकों की संख्या में चार गुना तक वृद्धि की संभावना है. कॉरिडोर के निर्माण से पूरे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को तेजी मिलेगी और दुकानदारों की कमाई बढ़ेगी.'यूपी सरकार के अधिकारी धरातल पर उतरे
यूपी के योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बांके बिहारी कॉरिडोर को पूरा करने के लिए प्रदेश के कई बड़े अधिकारी ग्राउंड पर उतर चुके हैं. वह वृन्दावन में लगातार कैंप किए हुए हैं. सीएम के दूत बनकर मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी वृंदावन पहुंचे और नाराज लोगों से मुलाकात की.
बांके बिहारी कॉरिडोर का हो रहा विरोध
बता दें कि बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध में गोस्वामी समाज लगातार प्रदर्शन कर रहा है. वह किसी भी कीमत पर झुकने की तैयार नहीं है. इस पर सियासत भी जारी है, जहां भाजपा इसके फायदे गिनवा रही है, तो वहीं कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. मंदिर में पूजा पाठ करने वाले गोस्वामी समाज ने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. उनका कहना है कि बांके बिहारी में न तो कॉरिडोर की जरूरत है और न ही न्यास की आवश्यकता है. सरकार अगर हमारी बातों को नहीं मानती है, तो हम ठाकुर बिहारी को लेकर यहां से पलायन कर जाएंगे.