Advertisement

दिल्ली के बाद अब पंजाब में ‘शीश महल’ विवाद, स्वाति मालीवाल ने साधा केजरीवाल पर निशाना

मालीवाल ने आगे कहा कि केजरीवाल अब सरकारी हेलीकॉप्टर और प्राइवेट जेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, " वे अंबाला के लिए घर के सामने से सरकारी हेलीकॉप्टर में बैठे, फिर अंबाला से पंजाब सरकार का प्राइवेट जेट उन्हें पार्टी के काम से गुजरात ले गया." उन्होंने कहा कि पूरी पंजाब सरकार एक आदमी की सेवा में लगी है.

31 Oct, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:42 PM )
दिल्ली के बाद अब पंजाब में ‘शीश महल’ विवाद, स्वाति मालीवाल ने साधा केजरीवाल पर निशाना

राज्यसभा सांसद और सोशल एक्टिविस्ट स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने केजरीवाल पर सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग और विलासिता भरे जीवन का आरोप लगाया.

स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर निशाना

स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "दिल्ली का शीश महल खाली होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अब पंजाब में दिल्ली से भी शानदार शीश महल तैयार करवा लिया है."

उन्होंने दावा किया कि चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में मुख्यमंत्री कोटे की 2 एकड़ की आलीशान 7 स्टार सरकारी कोठी अब अरविंद केजरीवाल को मिल चुकी है.

मालीवाल ने केजरीवाल पर लगाए कई आरोप 

मालीवाल ने आगे कहा कि केजरीवाल अब सरकारी हेलीकॉप्टर और प्राइवेट जेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, " वे अंबाला के लिए घर के सामने से सरकारी हेलीकॉप्टर में बैठे, फिर अंबाला से पंजाब सरकार का प्राइवेट जेट उन्हें पार्टी के काम से गुजरात ले गया." उन्होंने कहा कि पूरी पंजाब सरकार एक आदमी की सेवा में लगी है.

शीश महल विवाद पर विपक्ष ने केजरीवाल को घेरा था 

मालीवाल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई यूजर्स ने उनके बयान का समर्थन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब आम लोगों से दूर हो चुकी है. वहीं, कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक हमला बताते हुए कहा कि केजरीवाल विरोध के नाम पर पार्टी की साख को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली में शीश महल विवाद उस समय चर्चा में आया था जब अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने का मामला सामने आया था. उस समय विपक्ष ने इसे लेकर केजरीवाल सरकार पर तीखा प्रहार किया था. अब पंजाब में इसी तरह की सुविधाओं के उपयोग को लेकर फिर से यह मुद्दा गर्म हो गया है.

यह भी पढ़ें

हालांकि, अब तक पंजाब सरकार या आम आदमी पार्टी की ओर से स्वाति मालीवाल के आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें