Advertisement
  • 'विराट कोहली के फैन उनसे भी बड़े जोकर हैं', राहुल वैद्य ने उड़ाया विराट और उनके फैंस का मजाक, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ युद्ध!
    खेल
    06 May, 2025
    10:53 AM
    'विराट कोहली के फैन उनसे भी बड़े जोकर हैं', राहुल वैद्य ने उड़ाया विराट और उनके फैंस का मजाक, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ युद्ध!

    अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर को कथित तौर पर विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइक किया था. हालांकि, जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर फैली, विराट ने पोस्ट के जरिए सफाई देते हुए अपनी बात रखी और बताया कि यह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ. इस पर रिएक्ट करते हुए गायक राहुल वैद्य ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि Algorithm बहुत सारे फोटो लाइक कर दे जो मैंने नहीं किए हैं. तो, जो भी लड़की हो, प्लीज इसे लेकर पीआर न करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है. यह इंस्टाग्राम की गलती है. इंस्टाग्राम ने ही यह सब किया है, मैंने नहीं.”

Previous 1 Next
LIVE
Advertisement
Modi बोलता हुआ कोहिनूर हैं, असल खेल तो अब शुरु होने वाला हैं ! Waqf Bill | Maulana Kaukab Mujtaba
Advertisement