सावन के महीने में बस ये 7 गलतियां मत कर देना, वरना महादेव के प्रकोप से आपको कोई नहीं बचा पाएगा!
सावन के महीने में भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको कुछ गलतियों को करने से बचना होगा, अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि सावन के महीने में क्या ना करें, जिससे आपकी पूजा खंडित ना हो और आप महादेव के गुस्से का पात्र ना बने.

श्रावण मास का आज पहला सोमवार है, ये एक ऐसा पावन दिन है. जो सिर्फ पूजा- पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत की संस्कृति से बेहद ही गहराई से जुड़ा हुआ है. सावन के महीने का शिव भक्तों को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार रहता है, यही वो महीना है जो भोलेनाथ को समर्पित है, इस महीने में भक्त महादेव की आराधना करते हैं. कहते हैं इस महीने में किए गए पुण्य कार्यों का फल कई गुना ज्यादा मिलता है, भगवान शिव की कृपा बनी रहती हैं.
सावन के महीने में भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको कुछ गलतियों को करने से बचना होगा, अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि सावन के महीने में क्या ना करें, जिससे आपकी पूजा खंडित ना हो और आप महादेव के गुस्से का पात्र ना बने.
सावन में क्या ना करें
तामसिक चीजें से बनाए दूरी
इस महीने में विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखें की आपको मांस, अंडा, मदिरा, लहसुन-प्याज से दूरी बनाए रखनी है. इनका सेवन करना भगवान शिव को रुष्ट कर सकता है, सावन के महीने में तामसिक चीजें पूरी तरह से वर्जित हैं.
क्रोध, झूठ और अपशब्द बोलने से बचें
इस महीने में इतना हो क्रोध, झूठ और अपशब्द बोलने से बचना चाहिए. क्योंकि शिव को सच्चे और शांत मन के लोग बहुत प्रिय है. इसलिए इस बात का विशेष रूप से ध्यान दें.
महादेव को ना चढ़ाएं ये चीजें
सवान के महीने में गलती से भी तुलसी, केतकी, और चंपा का फल भोलेनाथ को न चढ़ाएं, क्योंकि शिव की पूजा में इनका प्रयोग वर्जित है, इतना ही नहीं ये भी ध्यान रखें कि टूटा हुआ बेलपत्र भी न चढ़ाएं.
लोहे के बर्तन से शिव का अभिषेक न करें
शिवलिंग पर अभिषेक करना है तो हमेशा तांबे, पीतल या मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल करें, ध्यान रखें लोहे के बर्तन से शिव अभिषेक न करें. वरना आपकी पूजा सफल नहीं हो पाएगी.
रात में व्रत तोड़ने से बचें
अगर सावन में व्रत रख रहे हैं तो रात में व्रत तोड़ने से बचें. व्रत को सूरज ढलने से पहले ही खोलें.
बाल कटवाना और नाखून काटना वर्जित
सावन मास के महीने में बाल कटवाना और नाखून काटना वर्जित माना जाता है. इसलिए गलती से भी ना करें ये काम.
सोमवार शिव का प्रिय दिन है, इसे बेहद ही ख़ास माना जाता है, ऐसी मान्यता हैं. जो भी भक्त सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की विधि पूर्वक पूजा करता है, उसे जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है, साथ ही भोलेनाथ की असीम कृपा बनी रहती है. कहा जाता है की ये पूजा उन लोगों के लिए बहुत ही ज़्यादा फलदायक होती है, जो हेल्थ की समस्या से परेशान हो, या जिनकी शादी में विलंब हो रहा हो, या फिर जो गरीबी और दरिद्रता से घिरा हो. महादेव की आराधना करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं, कहा जाता है कि सावन में सोमवार का व्रत रखने से मन चाहा वर भी प्राप्त होता है.