Advertisement

War 2 vs Coolie: ऋतिक-रजनीकांत के बीच होगी सबसे बड़ी टक्कर, बॉक्स ऑफ़िस पर कौन मारेगा बाजी!

ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था कि फिल्म कुली इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. जहां रजनीकांत इस फ़िल्म के ज़रिए एक बार फिर से एक्शन से भरपूर मूवी लेकर आने वाले हैं. वहीं ऋतिक रोशन भी वॉर 2 के ज़रिए एक्शन का डबल डोज़ देने आ रहे हैं.

09 Jun, 2025
( Updated: 09 Jun, 2025
10:23 PM )
War 2 vs Coolie: ऋतिक-रजनीकांत के बीच होगी सबसे बड़ी टक्कर, बॉक्स ऑफ़िस पर कौन मारेगा बाजी!

बॉलीवुड में जब-जब दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर हुई है, तब-तब दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बुरा असर देखने को मिला है, अब तक बॉलीवुड में कई फिल्मों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल चुकी है. वहीं अब बॉलीवुड में 2 बड़ी फिल्मों के बीच स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सबसे भयंकर भिड़ंत होने वाली है. 

ऋतिक-रजनीकांत के बीच होगी भिड़ंत!
बता दें कि इस साल 14 अगस्त को ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था कि फिल्म कुली इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. जहां रजनीकांत इस फ़िल्म के ज़रिए एक बार फिर से एक्शन से भरपूर फिल्म लेकर आने वाले हैं. वहीं ऋतिक रोशन भी वॉर 2 के ज़रिए एक्शन का डबल डोज़ देने आ रहे हैं. दोनों ही फिल्में एक्शन जॉनर की है, ऐेसे में ऋतिक और रजनीकांत की फिल्मों के बीच ज़ोरदार मुकाबला होगा. अगर ये टक्कर टाली नहीं गई तो ब़ॉक्स ऑफ़िस पर महाक्लैश देखने को मिलेगा.

व़ॉर 2 में ऋतिक-जूनियर एनटीआर करेंगे धमाल
बात करें ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 की तो ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. जहां फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं ऋतिक अपने पुराने किरदार रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में लौट रहे हैं. दोनों आमने-सामने एक-दूसरे को टक्कर देंगे. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी, जो ऋतिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. 

वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म को काफी बड़ लेवल पर शूट किया गया है. 200 करोड़ के बजट में बनी वॉर 2 में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाई देने वाले हैं. ये फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले 'एक था टाइगर', टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी दमदार फिल्में आ चुकी हैं.

कुली में दिखेगा रजनीकांत का दम
बात करें रजनीकांत की फिल्म कुली की तो एक्टर की फिल्म एक्शन से भरी होने वाली है. फिल्म कुली की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो अतीत में हुई गलतियों को सुधारने और बदला लेने के लिए प्रतिशोध की यात्रा पर निकलता है. इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है, जो कि कैथी और विक्रम जैसी एक्शन  फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. 

बता दें कि फिल्म कुली में रजनीकांत लीड रोल में नज़र आएंगे, जबकि फिल्म में उनके साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन और रेबा मोनिका जॉन भी बहन रोल में नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें को इस फिल्म में पूजा हेगड़े एक स्पेशल डांस नंबर करती दिखाई देंगी. इतना ही नहीं रजनीकांत की इस फिल्म में आमिर खान भी कैमियों करते नज़र आएंगे. इस फिल्म को तमिल के साथ साथ हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा. 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे, जिन्हें देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. 

बॉक्स ऑफ़िस पर किसका बजेगा डंका?
बता दें कि ऋतिक vs रजनीकांत को देखने के लिए फैंस बेताब हैं, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी टक्कर होने वाली है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन दोनों ही एक्टर्स के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. दोनों ही फिल्में बिग बजट हैं. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर किसका डंका बजता है. 

Tags

Advertisement
Advertisement
Welcome में टूटी टांग से JAAT में पुलिस अफसर तक, कैसा पूरा किया ये सफर | Mushtaq Khan
Advertisement
Advertisement